ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोविड-19 केस घटे, फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा: WHO

WHO ने कोरोना केस से जुड़ा साप्ताहिक डेटा रिलीज किया, भारत के हालात पर जताई चिंता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के कोरोना डेटा को लेकर अब भी चिंता जताई है. WHO के अनुसार, पिछले हफ्ते भारत में कोविड-19 के केसों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में अब भी सबसे अधिक कोरोना के मामले- WHO

पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना के 48 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे जबकि वायरस के संक्रमण से 86 हजार लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले के हफ्ते की तुलना में नए केस और मौत के मामलों में 12 और 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 16 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान से जुड़ा डेटा जारी किया.

इस डेटा के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले (2,387,663) दर्ज किए गए थे, हालांकि पिछले हफ्ते की तुलना में इनमें 13 प्रतिशत की गिरावट थी.

वहीं ब्राजील में 4,37,076 (3 फीसदी ज्यादा) नए केस सामने आए. अमेरिका में 235,638 (21 फीसदी कम) नए मामले दर्ज हुए. अर्जेंटीना में 151,332 (8 फीसदी अधिक) नए मामले देखे गए और कोलंबिया में 115,834 (6 फीसदी ज्यादा) नए मामले सामने आए.

कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो भारत में 27,922 मौतें हुईं. नेपाल में यह आंकड़ा 1224 रहा और इंडोनेशिया में 1125 लोगों की मौत हुई.WHO का यह डेटा विभिन्न देशों की सरकारों से 9 मई को मिला. इसके अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी के रिकॉर्ड 2,738,957 केस सामने आए, जो कि पिछले हफ्ते की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा थे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में फिलहाल क्यूमलेटिव केसों की संख्या 24.68 लाख है और मौतों का आंकड़ा 2,70,284 है.

इस डेटा के मुताबिक,. दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना महामारी के 20 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 30 हजार नई मौतें हुई हैं. इससे पिछले के हफ्ते की तुलना में नए मामलों में 12 फीसदी की गिरावट और मौतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×