ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंटर ओलंपिक के प्रतियोगिता स्थल बने पैरालंपिक स्थल

4 मार्च को पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक खेल शुरू होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 मार्च को पेइचिंग शीतकालीन पैरालंपिक खेल शुरू होंगे. बचत के सिद्धांत का पालन करते हुए शीतकालीन पैरालंपिक में सभी शीतकालीन ओलंपिक स्थलों का इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन, शीतकालीन पैरालंपिक खेलों की विशेष प्रकृति के कारण सुविधाओं से सेवाओं में परिवर्तन होना आवश्यक है. पेइचिंग, येनछिंग और चांगच्याखो में तीन प्रतियोगिता क्षेत्रों ने शीतकालीन ओलंपिक के तुरंत बाद संक्रमण काल में प्रवेश किया और विभिन्न कार्यों को सुचारू ढंग से किया जा रहा है.

यून टिंग स्की पार्क, राष्ट्रीय अल्पाइन स्की केंद्र, आदि को नवीनीकृत किया गया है, विवरण में मानवीकृत विशेषताएं दिखाई गईं.

23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 25 फरवरी की सुबह 8 बजे तक, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक गांव ने 44 घंटे के भीतर शीतकालीन पैरालंपिक गांव तैयार किया, जिसमें छवि परि²श्य, हार्डवेयर सुविधाएं और आवासीय क्षेत्र के गाइड संकेत आदि शामिल हैं. 25 फरवरी शीतकालीन पैरालंपिक गांव के आधिकारिक उद्घाटन का पहला दिन है। इस दिन येनछिंग विंटर पैरालंपिक विलेज में 150 से अधिक एथलीट पहुंचे.

हालांकि शीतकालीन ओलंपिक के समापन और शीतकालीन पैरालंपिक के उद्घाटन के बीच केवल बारह दिन का अंतर था, लेकिन संक्रमण काल के दौरान काम शांत और व्यवस्थित लगता है. बताया जाता है कि शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के लिए कुछ अस्थायी सुविधाओं का निर्माण पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक से बहुत पहले पूरा हो गया था, इसलिए स्थल परिवर्तन का कार्य सुचारू तरीके से आगे बढ़ाया गया है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×