ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में 14 दिसंबर को वोटिंग खत्म, 15 दिसंबर से संसद सत्र शुरू?

कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद खबर है सरकार 15 दिसंबर -5 जनवरी के बीच शीतकालीन सत्र बुला सकती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद सत्र की तारीखों पर असंजस खत्म हो गया है. गुजरात में वोटिंग खत्म होने के अगले दिन से यानी 15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने की संभावना है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली के मुताबिक संसद का सत्र विधानसभा चुनाव के बाद होगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार रफाल घोटाला, जीएसटी और नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा से बचने के लिए संसद सत्र बुलाने में देरी कर रही है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इस मुद्दों का सामना करने का साहस नहीं है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि संसद में किरकिरी से बचने के लिए सरकार गुजरात चुनाव के पहले संसद सत्र नहीं बुलाना चाहती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने दलील दी पहले भी ऐसा हो चुका है इसमें कोई अनहोनी नहीं है. मंगलवार को दोनों पक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे को निशाना बनाया था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ब्रह्मा से कर डाली थी.

खड़गे ने कहा था, "मोदी ब्रह्मा हैं, वह रचयिता हैं, सिर्फ वही जानते हैं कि संसद कब शुरू होगी." इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि सरकार दिसंबर में संसद सत्र बुलाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×