शुक्रवार को फिनलैंड के टुर्कू शहर में हमला हुआ है. एक शख्स ने शहर में चाकू से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. 6 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों में पांच महिलाएं और एक पुरूष शामिल है.
पुलिस ने हमलावर को कस्टडी में ले लिया है. कस्टडी में लेने के लिए उसे पहले पैर में गोली मारी गई. पुलिस को शक है कि शहर में दूसरे हमलावर भी मौजूद हो सकते हैं. उनकी तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. लोगों को घरों से न निकलने की नसीहत दी गई है.
हमला टुर्कू के पुटोरी मार्केट स्कवायर एरिया में हुआ है. पुर्टू फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी से 140 किलोमीटर दूर है. जर्मनी के वपरटाल में भी चाकूबाजी की खबर है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. अभी तक दोनों घटनाओं में आतंकी हमलों की पुष्टि नहीं की गई है.
कल ही बर्सीलोना में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें हमलावरों ने एक वैन से कई लोगों को रौंद दिया था. हमले में 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)