इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबया में तीन अलग अलग चर्च पर हमले हुए. इन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए. घायलों में दो पुलिसवाले भी हैं. इन हमलों में दो हमले आत्मघाती हुए जबकि एक बम ब्लास्ट बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में एक अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर किये गये हमले का यह सबसे नया मामला है. ईस्ट जावा के पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बरूंग मनगेरा ने बताया , ‘‘ तीन चर्चों पर तीन हमले किये गये.''
पुलिस ने बताया कि यह सभी विस्फोट दस मिनट के भीतर हुए जबकि पहला धमाका सुबह साढ़े सात बजे हुआ. पुलिस ने केवल सांता मारिया कैथोलिक चर्च पर हुये हमले का ब्योरा दिया है. हालांकि अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मंगेरा ने बताया, ‘‘ हम घटनास्थल पर एक व्यक्ति की और अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हैं. दो पुलिस कर्मी घायल हुये हैं साथ ही कुछ नागरिक भी घायल हुये हैं.''
- इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)