ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्‍चों के कुपोषण पर UNICEF की ये रिपोर्ट आंखें खोलने वाली है

बच्चों की एक बड़ी संख्या खराब खानपान और गलत खाद्य प्रणाली के कारण, कुपोषण से ग्रसित है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बच्चों की एक बड़ी तादाद खराब खानपान और गलत खाद्य प्रणाली के कारण कुपोषण से ग्रस्‍त है. यूनिसेफ ने बच्चे, भोजन और पोषण पर एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी है. यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट 'द स्टेटस ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2019' : चिल्ड्रन फूड एंड न्यूट्रीशन में ये पाया है कि पांच साल से कम उम्र के 3 बच्चों में से 1 यानी पूरी दुनिया में 200 मिलियन बच्चे या तो कुपोषण या अधिक वजन से ग्रस्‍त हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छह महीने से दो साल की उम्र के लगभग 3 में से 2 बच्चों को वो भोजन नहीं दिया जाता है, जो उनके तेजी से बढ़ते शरीर और दिमाग के लिए आवश्यक है. इससे उन्हें मस्तिष्क के कम विकास, कम प्रतिरोधक क्षमता, संक्रमण में वृद्धि और कई मामलों में मृत्यु तक का खतरा भी होता है.

यूनिसेफ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हेनरिकेटा ने कहा:

पिछले कुछ दशकों के सभी तकनीकी, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रगति के बावजूद हमने इस सबसे बुनियादी तथ्य को खो दिया है: ‘’अगर बच्चे अच्छा खाएंगे नहींं, तो अच्छा जीवन जिएंगे नहीं.’’
“लाखों बच्चे कम पोषक आहार पर रहते हैं, क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है. जिस तरह से हम कुपोषण को समझते हैं और उसका जवाब देते हैं, उसे बदलने की जरूरत है. बात अब पर्याप्त खाना देने की नहीं, बल्कि उससे बढ़कर उचित भोजन देने की है. यह आज हमारी चुनौती है.”
हेनरिकेटा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, यूनिसेफ

ये रिपोर्ट 21वीं सदी के बाल कुपोषण का सबसे व्यापक मूल्यांकन करती है. इसमें कुपोषण (malnutrition) के तीन बड़े कारण बताए गए हैं.

स्नैपशॉट
  • कुपोषण (undernutrition)
  • जरूरी पोषक तत्वों की कमी के कारण ‘छिपी हुई’ भूख
  • पांच साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा वजन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरी दुनिया के आंकड़ों की अगर बात करें, 149 मिलियन बच्चे अपनी उम्र से कम विकसित होते हैं. 50 मिलियन बच्चे अपनी एवरेज हाइट से ज्यादा कमजोर होते हैं. 340 मिलियन बच्चे यानी की हर 2 में 1 बच्चा जरूरी विटामिन और पोषक तत्वों- जैसे विटामिन ए और आयरन की कमी से पीड़ित है. 40 मिलियन बच्चे ज्यादा वजन या मोटापे से ग्रस्त हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को छह महीने के आसपास नरम या ठोस खाना खिलाना शुरू किया जाता है और तभी इंफेक्शन भी शुरू हो जाता है. दुनियाभर में छह महीने से दो साल की उम्र के 45 फीसदी बच्चों को फल या सब्जियां नहीं खिलाई जाती हैं. लगभग 60 फीसदी बच्चे अंडे, डेयरी प्रोडक्‍ट, मछली या मांस का सेवन नहीं करते हैं.

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वो अनहेल्थी खाना ज्यादा खाते हैं. ये बहुत हद तक विज्ञापन से प्रेरित होता है, शहरों के साथ साथ दूर-दराज के क्षेत्रों में भी फास्ट फूड और मीठे पेय पदार्थों की मांग बढ़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदाहरण के लिए, रिपोर्ट बताती है कि कम और मध्यम आय वाले देशों में 42 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे दिनभर में कम से कम एक बार कार्बोनेटेड शुगर वाले सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं और 46 प्रतिशत लोग हफ्ते में कम से कम एक बार फास्ट फूड खाते हैं. उच्च-आय वाले देशों के बच्चों के लिए यह दरें क्रमशः 62 प्रतिशत और 49 प्रतिशत तक हैं.

नतीजतन, दुनियाभर में बचपन और किशोरावस्था में अधिक वजन और मोटापे का स्तर बढ़ रहा है. 2000 से 2016 तक 5 से 19 साल केे आयुवर्ग से अधिक वजन वाले बच्चों का अनुपात 10 में 1 से बढ़कर लगभग 5 में 1 हो गया. इस आयु वर्ग में दस गुना अधिक लड़कियां और 12 गुना अधिक लड़के 1975 की तुलना में आज मोटापे से ग्रस्त हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट इस बात पर जोर देती है कि अपने सभी रूपों में कुपोषण सबसे ज्यादा गरीब और सबसे अधिक हाशिए वाले समुदायों के बच्चों में है. सबसे गरीब घरों में छह महीने से दो साल तक के बच्चों में 5 में 1 बच्चा पर्याप्त आहार लेता है. यहां तक कि ब्रिटेन जैसे उच्च आय वाले देशों में ओबेसिटी दो गुना से अधिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जलवायु से संबंधित आपदाएं गंभीर खाद्य संकट पैदा करती हैं. उदाहरण के लिए, सूखा कृषि में होने वाले नुकसान, बच्चों और परिवारों के लिए भोजन उपलब्धता और भोजन की गुणवत्ता की स्‍थ‍िति निर्धारित करता है.

फोर ने कहा:

“यह एक लड़ाई नहीं है जिसे हम अपने दम पर जीत सकते हैं. हमें बाल पोषण को प्राथमिकता देने के लिए सरकारों, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज की आवश्यकता है. इसके सभी रूपों में अस्वास्थ्यकर खाने के कारणों को दूर करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. ”

इस बढ़ते कुपोषण संकट को दूर करने के लिए यूनिसेफ, सरकारों, निजी क्षेत्र, परिवारों और व्यवसायियों को एकसाथ आना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: एशिया-प्रशांत में 48.6 करोड़ लोग कुपोषित : संयुक्त राष्ट्र

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×