ADVERTISEMENTREMOVE AD

26/11 मामला: पाकिस्तान हाफिज सईद पर आज सुनाएगा फैसला

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एटीसी न्यायाधीश अरशद हुसैन भट्ट आज दोनों मामलों में फैसला सुनाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ आतंकवाद वित्तपोषण से जुड़े दो मामलों में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एटीसी न्यायाधीश अरशद हुसैन भट्ट आज दोनों मामलों में फैसला सुनाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये मामले आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की लाहौर और गुजरांवाला शाखाओं द्वारा दाखिल किए गए हैं. सीटीडी के गुजरांवाला चैप्टर द्वारा दायर किए गए मामले की शुरुआत में गुजरांवाला एटीसी में सुनवाई हुई, लेकिन लाहौर हाई कोर्ट के निर्देशों पर इसे लाहौर शिफ्ट कर दिया गया.

दोनों मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 23 गवाहों के बयान दर्ज किए. जेयूडी सरगना को बीते साल जुलाई में सीटीडी द्वारा गिरफ्तार किया गया.

उसकी गिरफ्तारी से पहले जेयूडी नेताओं के खिलाफ 23 प्राथमिकी सीटीडी पुलिस स्टेशन लाहौर, गुजरांवाला, मुल्तान, फैसलाबाद व सरगोधा में जुलाई 2019 में दर्ज की गई. इनमें सईद और जेयूडी का एक दूसरे प्रमुख आतंकी अब्दुल रहमान मक्की शामिल हैं.
डॉन न्यूज के मुताबिक, सीटीडी ने कहा है कि जेयूडी गैर-लाभकारी संगठनों और ट्रस्टों के माध्यम से एकत्र किए गए भारी धन से आतंकवाद का वित्तपोषण कर रहा.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: EC को आम चुनाव की VVPAT पर्चियां नष्ट करने की इतनी जल्दी क्यों थी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×