ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड आतंकी हमले में 5 भारतीयों की मौत, एक घायल

मरने वालों में चार लोग गुजरात के और एक हैदराबाद के रहने वाले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के मस्जिद में हुए आतंकी हमले में पांच भारतीयों की मौत हो गई है. मरने वालों में चार लोग गुजरात के और एक हैदराबाद के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक भारतीय के अभी भी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है. शुक्रवार को हुए इस आतंकी हमले में अबतक 49 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता-बेटे की हुई मौत

इस आतंकी हमले में गुजरात के वडोदरा के रहने वाले एक पिता और उनके बेटे की मौत हो गई है. 58 साल के आरिफ व्होरा और 27 साल के उनके बेटे रमीज व्होरा ने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी. खबरों के मुताबिक रमीज पिछले सात साल से क्राइस्टचर्च में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे. उनके पिता आरिफ अभी कुछ समय पहले ही बेटे के साथ रहने वहां पहुंचे थे.

इसके अलावा इस हमले में नवसारी के जुनेद युसुफ कारा की भी मौत की हो गई है. भरुच के लुनारा गांव के रहने वाले हाफेज मूसा वली की भी इस हमले में मौत हो गई है, कुछ वक्त पहले ही न्यूजीलैंड में रहने गए थे.

0

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किए गए 28 वर्षीय एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को शनिवार को यहां स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×