ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत, अभिनंदन का पुतला म्यूजियम में लगाया

कराची के म्यूजियम में लगे इस पुतले में अभिनंदन का एक हाथ पाकिस्तानी सेना के जवान ने पकड़ा हुआ है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने ओछे प्रोपगेंडा का एक नया सबूत पेश किया है. पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एक पुतला पाकिस्तान की वायुसेना के वॉर म्यूजियम के अंदर लगाया है. इस तस्वीर में अभिनंदन का एक हाथ पाकिस्तानी सेना के जवान ने पकड़ा हुआ है.

पाकिस्तानी पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी ने ट्विटर पर कराची के म्यूजियम के अंदर लगाए गए पुतले की तस्वीर शेयर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ने म्यूजियम में अभिनंदन के पुतले को रखा है. ये तस्वीर और मजेदार होती, अगर वे उनके हाथ में एक शानदार चाय का कप लगाते.

बता दें कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी थी. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सीमापार मौजूद आतंकी संगठनों को निशाना बनाया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की.

पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से भारत के खिलाफ हरकत होते ही, भारतीय वायुसेना ने अपने कुछ फाइटर्स को भेजा. इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने भी उड़ान भरी थी. अभिनंदन ने पाकिस्तान जेट का पीछा करते हुए उसे अपना निशाना बनाया.

पाकिस्तानी फाइटर जेट के साथ हवा में हुई जंग के बाद अभिनंदन के मिग-21 में भी आग लग गई थी, जिसके बाद वो इजेक्ट होकर पीओके की तरफ जा गिरे थे. घायल हालत में 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था.

फरवरी में पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनंदन चाय पीते नजर आए थे. वीडियो में उन्होंने कहा था, "शानदार चाय है, धन्यवाद."

हालांकि भारत की तरफ से बनाए गए दबाव के चलते दो दिनों बाद पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें वाघा-अटारी सीमा पर भारत को सौंप दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×