ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैबतुल्लाह से याकूब तक...ये हैं अफगानिस्तान पर कब्जा करते तालिबान के 5 आका ?

Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल को घेरे तालिबान (Taliban) अब पूरे देश पर कब्जा करने के करीब है. 2001 में तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता से बेदखल करते समय अमेरिका सहित अन्य शक्तिशाली पश्चिमी देशों ने कभी नहीं सोचा होगा कि 20 साल तक अफगानिस्तान में उनके रहने के बाद 20 दिनों में ही तालिबान वापस सत्ता पर कब्जा कर लेगा.आखिर किन नेताओं के नेतृत्व में तालिबान आज इतना मजूबत हुआ है ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मूल रूप से तालिबान उन तथाकथित "मुजाहिदीन" लड़ाकों से निकला जिन्होंने अमेरिका के समर्थन से, 1980 के दशक में सोवियत रूस की सेना को अफगानिस्तान से खदेड़ दिया .अपने मौजूदा रूप में तालिबान 1994 में गृहयुद्ध में उभरा और 1996 तक इसने देश के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया और उसने इस्लामी कानून की अपनी व्याख्या लागू कर दी.

तालिबान का संस्थापक और मूल नेता मुल्ला मोहम्मद उमर था जो 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हुए हमलों के बाद तालिबान पर अमेरिकी समर्थित स्थानीय बलों द्वारा हमले के बाद छिप गया था.उमर का ठिकाना इतना गोपनीय रहा था कि 2013 में उसकी मौत के बाद इसकी पुष्टि दो साल बाद ही उसके बेटे ने की थी.
Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

मुल्ला मोहम्मद उमर (फोटो-मैग्नम)

तो कौन हैं वर्तमान में तालिबान के वो नेता जिन्होंने इसे इस कदर मजबूत बना दिया?

0

हैबतुल्लाह अखुनजादा

Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

नाम -हैबतुल्लाह अखुनजादा

उपनाम -"वफादार के नेता"

इस्लामी कानूनी विद्वान और तालिबान का सबसे बड़ा नेता . यह तालिबान के राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य मामलों पर अंतिम अधिकार रखता है.अखुनजादा ने तालिबान का नेतृत्व 2016 में अख्तर मंसूर के मरने के बाद संभाला था. अख्तर मंसूर अफगान-पाकिस्तान सीमा के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.

मई 2016 में अचानक गायब होने से पहले के 5 सालों तक अखुनजादा दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कस्बे, कुचलक के एक मस्जिद में पढ़ाता था.अभी उसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास होगी और ठिकाना अब भी अज्ञात है.

मुल्ला मोहम्मद याकूब

Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

तालिबान में अखुनजादा के बाद मुल्ला मोहम्मद याकूब को नंबर 2 माना जाता है.तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा, याकूब तालिबान के सैन्य अभियानों की देखरेख करता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों कि मानें तो वह अभी अफगानिस्तान के अंदर ही है.

वैसे ये भी 2016 में अख्तर मंसूर की मौत के बाद तालिबान का लीडर बनना चाहता था पर युद्ध के अनुभव की कमी और कम उम्र होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिराजुद्दीन हक्कानी

Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

सिराजुद्दीन हक्कानी बड़ा मुजाहिदीन कमांडर जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा है और हक्कानी नेटवर्क का नेतृत्व करता है. हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान की वित्तीय और सैन्य संपत्ति की देखरेख का काम करता है.FBI के अनुसार इसकी उम्र 40 के आसपास होगी.तालिबान का कहना है कि इसकी मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी अमेरिका इसकी पुष्टि से इंकार करता है.

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर

Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान के सह-संस्थापकों में से एक है और अब तालिबान का राजनीतिक प्रमुख है.इसी हैसियत से बरादर दोहा में तालिबान की वार्ता टीम का हिस्सा है. यह मुल्ला उमर के सबसे भरोसेमंद कमांडरों में से है और इसे 2010 में दक्षिणी पाकिस्तानी शहर कराची में सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था और 2018 में रिहा कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब्दुल हकीम हक्कानी

Afghanistan में Taliban की टोली - कोई इस्लामी कानूनी विद्वान,कोई राजनीतिक मास्टर माइंड तो कोई सैन्य अभियान का प्रमुख

अब्दुल हकीम हक्कानी तालिबान की वार्ता टीम का लीडर है. यह तालिबान के धार्मिक विद्वानों की शक्तिशाली परिषद का प्रमुख हुआ करता था और व्यापक रूप से माना जाता है कि इसपर अखुनजादा सबसे अधिक भरोसा करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×