ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: काबुल के एक होटल में धमाका और गोलीबारी- रिपोर्ट

Kabul Blast: वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि धमाका बहुत तेज था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक होटल के पास जोरदार धमाका और गोलीबारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका काबुल के शहर-ए-नवा होटल में हुआ है, जिसे चाइनीज होटल भी कहा जाता है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि धमाका बहुत तेज था और इसके बाद तेज गोलीबारी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान ने पिछले साल अगस्त में सत्ता में वापस आने के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार का दावा किया है, लेकिन कई बम विस्फोट और हमले हुए हैं, जिनमें से कई का दावा इस्लामिक स्टेट स्थानीय यूनिट ने किया है.

चीन के अधिकारियों के लिए लोकप्रिय है होटल

जिस बहुमंजिला होटल पर धमाका हुआ है वो चीन के अधिकारियों का लोकप्रिय होटल माना जाता है क्योंकि चीनी अधिकारी अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं. कई चीनी अधिकारियों का समूह तालिबान के कब्जे के बाद देश का दौरा भी कर रहे हैं.

0

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के एक सूत्र ने बताया कि अज्ञात संख्या में हमलावर होटल में घुसे थे. हमलावरों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है.

चीन, अफगानिस्तान के साथ 76 किलोमीटर (47 मील) की सीमा साझा करता है. चीन ने आधिकारिक तौर पर तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है लेकिन उसके डेप्लोमेट्स यहां आते-जाते रहते हैं.

लोकल मीडिया पोर्टल टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जवानों का ग्रुप सुरक्षा के लिए घटना स्थल पर पहुंच गया है और उस तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें