ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला, सभी उड़ानें रद्द

Kandahar Airport पर कम से कम तीन रॉकेट से हमला किया गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर कम से कम तीन रॉकेट से हमला किया गया. हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान देशभर में अपना आक्रामक अभियान तेज कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट प्रमुख मसूद पश्तून ने AFP से कहा, "पिछले रात एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट दागे गए थे और उनमें से दो रनवे पर गिरे."

रॉकेट हमले की वजह से कंधार एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. पश्तून ने कहा कि रनवे को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है और एयरपोर्ट देर रविवार तक दोबारा शुरू हो जाएगा.

काबुल में सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक अधिकारी ने रॉकेट हमले की पुष्टि की है.

तालिबान कई हफ्तों से कंधार के बाहरी इलाकों पर हमला कर रहा है. कंधार सामान्य रूप से तालिबान का गढ़ रहा है. हालांकि, लंबे समय से शहरों में अशरफ गनी सरकार का नियंत्रण है. तालिबान हमलों से ये संकेत देना चाहता है कि वो प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई प्रांतीय राजधानी पर हो सकता है कब्जा

कंधार एयरपोर्ट सुरक्षा बलों को लॉजिस्टिक्स और एयर सपोर्ट देने के लिए महत्वपूर्ण है. कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

कंधार एयरपोर्ट पर हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान दो और प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करने के करीब है. ये दो राजधानी हैं- पश्चिम में हेरात और दक्षिण में लश्कर गाह.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी सेना की वापसी के बीच तालिबान का सैन्य अभियान तेज हो गया है. अशरफ गनी सरकार के लिए मुश्किल बढ़ रही है क्योंकि कई इलाकों पर तालिबान का कब्जा हो चुका है.

अमेरिकी इंटेलिजेंस का मानना है कि सेना वापसी के कुछ महीनों के अंदर गनी सरकार गिर सकती है. जून में आई एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगान सरकार अमेरिकी सेना की वापसी के छह महीनों के अंदर गिर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×