ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान: मस्जिद में नमाज के दौरान बम ब्लास्ट, 33 लोगों की मौत- 43 घायल

तालिबान के प्रवक्ता ने ये भी बताया कि 43 लोग इसमें ब्लास्ट में घायल भी हो गए इसमें से अधिकतर छात्र थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार, 22 अप्रैल को बताया कि नमाज के दौरान उत्तरी अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक मस्जिद में विस्फोट के बाद बच्चों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए. धमाका कुंदुज के इमाम साहिब जिले में मौलवी सिकंदर मस्जिद में हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबीहुल्ला मुजाहिद ने ये भी बताया कि 43 लोग इसमें ब्लास्ट में घायल भी हो गए इसमें से अधिकतर छात्र थे.

एपी के मुताबिक, इस बीच, इसी क्षेत्र के एक धार्मिक स्कूल में शुक्रवार को एक और विस्फोट हुआ, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और छह अन्य छात्र घायल हो गए.

शुक्रवार को हुए बम धमाकों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. एपी के हवाले से एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 घायल हो गए.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में साईं डोकेन मस्जिद में गुरुवार को विस्फोट हुआ, जब मुस्लिम रमजान के महीने में नमाज अदा कर रहे थे.

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह ने गुरुवार को हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी.

तालिबान अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गुरुवार की बमबारी के आईएस "मास्टरमाइंड" को गिरफ्तार कर लिया है, एएफपी की रिपोर्ट। ISIS ने कुंदुज शहर में गुरुवार को हुए एक और हमले का भी दावा किया, जिसमें चार लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×