ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में US के विशेष दूत जलमय खलीलजाद ने दिया इस्तीफा

अफगान सरकार और तालिबान के बीच राजनीतिक व्यवस्था कल्पना के अनुसार आगे नहीं बढ़ी- खलीलजाद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) और तालिबान (Taliban) के बीच शांति समझौते की मध्यस्थता करने वाले अफगानिस्तान (Afghanistan) सुलह के लिए विशेष प्रतिनिधि ज़ाल्मय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने पद छोड़ दिया है. अब उनकी जगह अमेरिका के अनुभवी राजनयिक थॉमस वेस्ट (Thomas West) लेंगे. इसकी सूचना सेक्रेटरी टोनी ब्लिंकन ने दी.

ब्लिंकन ने कहा,

अफगान सुलह के लिए विशेष प्रतिनिधि के रूप में जलमय खलीलजाद ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया. मैं अमेरिकी लोगों के लिए उनकी दशकों की सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोनी ब्लिंकन ने कहा कि थॉमस वेस्ट, जो पहले उप विशेष प्रतिनिधि के रूप में तैनात थे वह अब अफगानिस्तान के लिए खास प्रतिनिधि होंगे.

थॉमस वेस्ट ने पहले उपराष्ट्रपति की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का हिस्सा रहे है. वह अब राजनयिक प्रयासों का नेतृत्व करेंगे. थॉमस वेस्ट अब दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सचिव और सहायक सचिव को सलाह देंगे और अमेरिका के साथ कोर्डिनेट करेंगे.

पोलिटिको के मुताबिक अपने त्याग पत्र में, खलीलजाद ने कहा,

अफगान सरकार और तालिबान के बीच राजनीतिक व्यवस्था कल्पना के मुताबिक आगे नहीं बढ़ी. इसके कारण बहुत जटिल हैं और मैं आने वाले दिनों और हफ्तों में इसपर अपनी बात रखूंगा "

पोलिटिको के अनुसार खलीलजाद ने कहा "मैं चर्चा और बहस में योगदान करने की योजना बना रहा हूं. कि न केवल क्या हुआ बल्कि आगे क्या किया जाना चाहिए,"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×