रूस (Russia) में विपक्षी नेता और राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के सबसे प्रमुख आलोचक, 47 वर्षीय एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की 16 फरवरी को जेल में मौत हो गई. जेल के प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी. जेल सर्विस ने कहा, इस घटना को राष्ट्रपति पुतिन के कारण राजनीतिक हत्या के रूप में देखा जा सकता है.
वहीं क्रेमलिन (राष्ट्रपति कार्यालय) ने कहा कि उसे मौत के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
एलेक्सी नवलनी को रूस की राजधानी मॉस्को से लगभग 1900 किमी उत्तर-पूर्व में यमल-नेनेट्स क्षेत्र के IK-3 कॉलोनी के एक जेल में रखा गया था. नवलनी को "विशेष शासन" के तहत 19 साल की सजा सुनाई गई थी.
IK-3 एक "विशेष शासन" कॉलोनी है, जो रूस की जेल प्रणाली में सबसे कठोर ग्रेड में आती है. इस ईलाके के जेलों को रूस की सबसे कठिन जेलों में से एक माना जाता है. फ्रांस 24 की रिपोर्ट के अनुसार ठंड में यहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. रूस ने यहां के कैदियों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भी किया है.
IK-3 कॉलोनी जेल को 'पोलर वुल्फ' के नाम से भी जाना जाता है.
कौन थे एलेक्सी नवलनी ?
रूस के प्रमुख विपक्षी लीडर एलेक्सी नवलनी का जन्म 4 जून 1976 को ब्यूटिन में हुआ था. वह एक वकील, करप्शन विरोधी एक्टिविस्ट थे, जो आगे चलकर जो रूस के सबसे प्रमुख विपक्षी लीडर बन गए.
नवलनी राजनीति के क्षेत्र में अधिक चर्चा में तब आए, जब उन्होंने साल 2013 में मॉस्को के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा. उन्होंने मीडिया से बहुत कम या नहीं के बराबर कवरेज मिलने के बावजूद 27 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.
एलेक्सी नवलनी रूस के एकमात्र विपक्षी नेता थे, जो देश भर में बड़ी संख्या में लोगों, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर लाने में सक्षम थे.
2020 में हत्या का प्रयास, फिर जेल की सजा
साल 2020 में नवलनी को रूस की खुफिया एजेंसी द्वारा नोविचोक का उपयोग करके जहर दिया गया था, जिसके कारण वह कोमा में चले गए थे. उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया. जहां वह ठीक हो गए और जनवरी 2021 में रूस लौट आए.
इसके बाद उन्हें पैरोल उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. जहां उन्हें धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया था. और जो अन्य आरोप लगाए गए थे, उसपर नवलनी का कहना था कि वह उन्हें चुप कराने के लिए लगाए गए थे.
इन सब के लिए नवलनी ने क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया था. अपनी गिरफ्तारी से पहले नवलनी ने आधिकारिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया था. उन्होंने क्रेमलिन के विरोध में प्रदर्शनों का आयोजन किया था.
इसके बाद से नवलनी को अलग- अलग मामलों में तीन बार जेल की सजा मिल चुकी थी. उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था.
घर वालों को अमेरिका ने की रूस की आलोचना
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार नवलनी की पत्नी ने कहा है, "मुझे नहीं पता कि मुझे इस भयानक खबर पर विश्वास करना चाहिए या नहीं." म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए यूलिया नवलनया ने कहा कि उनके पति की मौत की खबर अब तक केवल सरकारी सोर्स से आई है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अगर नवलनी की मौत की पुष्टि की जाती है, तो यह "केवल पुतिन द्वारा खड़ा किए गए सिस्टम के दिल में कमजोरी और सड़न को रेखांकित करता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)