ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने लगाया पाकिस्तानी एयरलाइंस पर बैन, पायलट संदिग्ध

पाकिस्तानी एयरलाइंस के पायलटों के लाइसेंस संदिग्ध

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान अब अपने फर्जी पायलटों के मामले को लेकर दुनियाभर के देशों की नजरों में चढ़ चुका है. इसीलिए कई देशों ने पाकिस्तान इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अपने यहां बैन कर दिया है. यूरोपियन यूनियन के बाद अब अमेरिका ने भी पाकिस्तानी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बैन कर दिया है. पाकिस्तानी एयरलाइंस पर ये कार्रवाई इसलिए हो रही क्योंकि पाकिस्तान के कई पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस हैं. इसका खुलासा खुद पाकिस्तान की संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट में किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी को लेकर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन की तरफ से कहा गया है कि,

अब पाकिस्तानी चार्टर फ्लाइट्स को अमेरिका में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यानी पाकिस्तानी एयरलाइंस पर बैन लगा दिया गया है. अमेरिका इसे लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहा था, जिसके बाद आखिरकार ये फैसला लिया गया.

यूरोपियन यूनियन ने भी किया बैन

अमेरिका से पहले पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस को यूरोपियन यूनियन ने भी अगले 6 महीने तक के लिए बैन कर दिया था. बताया गया था कि 1 जुलाई के बाद पाकिस्तान पाकिस्तान की कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट यूरोप नहीं जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान के पायलट सभी सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं. साथ ही उनके लाइसेंस भी संदिग्ध हैं.

वहीं वियतनाम प्राधिकरण ने 29 जून को कहा था कि उन्होंने स्थानीय एयरलाइंस में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी पायलटों को हटा दिया है. ये फैसला भी फर्जी लाइसेंस को लेकर लिया गया था.

कैसे आया मामला सामने?

ये मामला तब सामने आया था जब वैश्विक एयरलाइंस संस्था आईएटीए ने कहा था कि पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस के पायलटों के लाइसेंस संदिग्ध हैं. इसे लेकर कई रिपोर्ट्स मिली हैं. बताया गया था कि ये सेफ्टी नियमों का बड़ा उल्लंघन है. इसके बाद पाकिस्तान पर लगातार पायलटों को लेकर दबाव बनना शुरू हुआ. दबाव को देखते हुए पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि वो अपने कई पायलटों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पाकिस्तान ने कहा था कि वो अपने 200 से ज्यादा पायलटों को हटाने की तैयारी कर रहा है, जिनके लाइसेंस में गड़बड़ हो सकती है या फिर जो शक के दायरे में आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×