ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की लोकप्रियता में भारी कमी, नहीं पसंद कर रहे हैं अमेरिकी! 

मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालने के तुरंत बाद 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में कार्यकाल के पहले साल में ही भारी कमी आई है. सीएनएन के एक सर्वे के मुताबिक, अमेरिका के सिर्फ 35 पर्सेंट लोगों ने ही ट्रंप को सही ठहराया है. सर्वे में मंगलवार को दिखाया गया कि मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालने के तुरंत बाद 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता में 35 पर्सेंट की गिरावट आई है.

दिसंबर माह में ये पर्सेंट किसी भी निर्वाचित राष्ट्रपति के कार्यकाल के पहले वर्ष में सबसे कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे में लोगों ने क्या कहा?

 मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालने के तुरंत बाद 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था
राष्ट्रपति से खुश नजर नहीं आए अमेरिकी
(फोटो: TheQuint)

सीएनएन सर्वे के मुताबिक, 59 पर्सेंट लोगों ने कहा कि ट्रंप जिस तरह राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं, वे उससे खुश नहीं हैं. पहले साल में जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 86 पर्सेंट, जॉन एफ कैनेडी को 77 पर्सेंट, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को 71 पर्सेंट और ड्वाइट आइसनहॉवर को 69 पर्सेंट लोगों ने पसंद किया था.

रिचर्ड निक्सन, जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा- इन सभी पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके कार्यकाल के पहले साल में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया था.

पार्टी के अंदर क्या है ट्रंप के हाल?

अपनी पार्टी में ट्रंप की लोकप्रियता 85 फीसदी रही है, लेकिन स्वतंत्र रूप से उनका पर्सेंट 33 रहा और डेमोक्रेटिक पार्टी में केवल 4 पर्सेंट. सीएनएन का ये सर्वे 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 1,001 वयस्कों के बीच किया गया.

 मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालने के तुरंत बाद 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था
सीएनएन का ये सर्वे 14 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच कराया गया 
(फोटो: PTI)
0

ट्रंप के कई फैसले विवादित रहे

 मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालने के तुरंत बाद 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था
ट्रंप के कई फैसलों का अमेरिकी कर चुके हैं विरोध
(फोटो: द क्विंट)

डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों पर अमेरिकी जमकर विरोध जाता चुके हैं. वीजा पॉलिसी का फैसला हो या मुस्लिम देश के लोगों की अमेरिका में एंट्री को लेकर फरमान हो, देश के अंदर ही ट्रंप को जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा है. रही सही कसर राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलंदाजी ने पूरी कर दी. आरोप लग चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूस का दखल था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×