अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में कार्यकाल के पहले साल में ही भारी कमी आई है. सीएनएन के एक सर्वे के मुताबिक, अमेरिका के सिर्फ 35 पर्सेंट लोगों ने ही ट्रंप को सही ठहराया है. सर्वे में मंगलवार को दिखाया गया कि मार्च में राष्ट्रपति का पद संभालने के तुरंत बाद 45 पर्सेंट लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता में 35 पर्सेंट की गिरावट आई है.
दिसंबर माह में ये पर्सेंट किसी भी निर्वाचित राष्ट्रपति के कार्यकाल के पहले वर्ष में सबसे कम है.
सर्वे में लोगों ने क्या कहा?
सीएनएन सर्वे के मुताबिक, 59 पर्सेंट लोगों ने कहा कि ट्रंप जिस तरह राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं, वे उससे खुश नहीं हैं. पहले साल में जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 86 पर्सेंट, जॉन एफ कैनेडी को 77 पर्सेंट, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को 71 पर्सेंट और ड्वाइट आइसनहॉवर को 69 पर्सेंट लोगों ने पसंद किया था.
रिचर्ड निक्सन, जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा- इन सभी पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके कार्यकाल के पहले साल में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया था.
पार्टी के अंदर क्या है ट्रंप के हाल?
अपनी पार्टी में ट्रंप की लोकप्रियता 85 फीसदी रही है, लेकिन स्वतंत्र रूप से उनका पर्सेंट 33 रहा और डेमोक्रेटिक पार्टी में केवल 4 पर्सेंट. सीएनएन का ये सर्वे 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 1,001 वयस्कों के बीच किया गया.
ट्रंप के कई फैसले विवादित रहे
डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों पर अमेरिकी जमकर विरोध जाता चुके हैं. वीजा पॉलिसी का फैसला हो या मुस्लिम देश के लोगों की अमेरिका में एंट्री को लेकर फरमान हो, देश के अंदर ही ट्रंप को जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा है. रही सही कसर राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलंदाजी ने पूरी कर दी. आरोप लग चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूस का दखल था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)