ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेलानिया ट्रंप की जैकेट में आखिर ऐसा क्या था, जिससे मचा है बवाल

सवाल उठ रहे हैं कि क्या मेलानिया के इस जैकेट से कोई छिपा हुआ संदेश दिया गया?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की एक जैकेट पर विवाद बढ़ गया है. गुरुवार को मेलानिया अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर शरणार्थी बच्चों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया. लेकिन इसमें जो बात सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बनी, वो ये थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा था- "I Really Don't Care, Do You? यानी ‘‘मुझे तो बिलकुल परवाह नहीं है, क्या आपको है ?'' अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह जैकेट बिना सोचे-समझे पहना गया था या फिर यह अमेरिका की फर्स्ट लेडी की ओर से कोई छिपा हुआ संदेश था ? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेलानिया गुरुवार को जब टेक्सस के लिए विमान में सवार हुई थी तो उन्होंने जो जैकेट पहन रखी थी, उसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो गई. सोशल मीडिया में इसे लेकर बहसबाजी तेज होने लगी.  मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा-

‘‘इसमें कोई छिपा हुआ संदेश नहीं है. यह महज एक जैकेट है. टेक्सास के आज इस अहम दौरे के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया सारा ध्यान उनके कपड़ों पर केंद्रित न करे.’’
- मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता

डोनाल्ड ट्रंप ने मामले का रुख 'फेक मीडिया' की ओर मोड़ा

टेक्सस पहुंचने के बाद मेलानिया ने उस जैकेट की जगह दूसरा जैकेट पहन लिया था. लेकिन व्हाइट हाउस लौटने के दौरान उन्होंने फिर से वही विवादित जैकेट पहन लिया. पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया,‘‘मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वो अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.''

0

आलोचनाओं के बाद ट्रंप ने बदली नीति

ट्रंप प्रशासन को हाल में ही शरणार्थियों के लिए आव्रजन नीति के लिए कई नए और कड़े नियम बनाए. इस नीति की वजह से सीमा पर करीब 2500 बच्‍चों को अपने माता-पिता से अलग होना पड़ा, जबकि व्‍यस्‍कों को अवैध तौर पर अमेरिका में घुसने का आरोप लगा. ट्रंप के इस कदम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यहां तक कि मेलानिया और ट्रंप की पार्टी के कुछ सांसद भी इसके विरोध में खड़े हुए. इसके बाद गुरुवार को ट्रंप ने इस फैसले पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें - ट्रेड वॉर:अमेरिका-चीन का घमासान हुआ तेज,और जोरदार वार करेंगे ट्रंप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×