ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: न्यू जर्सी में मास शूटिंग में 2 की मौत, दो दिन में कई हमले

न्यू जर्सी स्टेट पुलिस ने बताया है कि शूटिंग में एक 30 साल के पुरुष और 25 साल की एक महिला की मौत हो गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के न्यू जर्सी में मास शूटिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ जर्सी के फारफील्ड टाउनशिप में शनिवार को एक हाउस पार्टी में गोलीबारी में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हैं. इस हाउस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

न्यू जर्सी स्टेट पुलिस ने बताया है कि शूटिंग में एक 30 साल के पुरुष और 25 साल की एक महिला की मौत हो गई है. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने हादसे को भयंकर बताते हुए मदद का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में शूटिंग की कई घटनाएं

23 मई को साउथ कैरोलीना के नॉर्थ चार्लस्टन में एक अनऑथोराइज्ड कॉन्सर्ट में शूटिंग में एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ चार्ल्सटन पुलिस के डिप्टी चीफ स्कॉट डेकार्ड ने कहा कि शूटिंग से पहले कंसर्ट स्टेज के पास लड़ाई हो गई थी.

ओहायो के यंग्सटाउन में रविवार को एक बार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए.

मिनियोपोलिस में शनिवार को गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. इस मामले में 23 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीकेंड पर अलग-अलग जगहों पर हुए इन हमलों में कुल 12 लोगों की मौत हो गई.

0

एशियाई लोगों के खिलाफ बढ़े हमले?

अप्रैल में इंडियानापोलिस में फेडएक्स फैसिलिटी में एक मास शूटिंग में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 4 सिख समुदाय से थे. हमले के आरोपी, 19 साल के ब्रांडन स्कॉट की शूटिंग के बाद खुदकुशी से मौत हो गई थी.

मार्च में जॉर्जिया के अटलांटा में तीन अलग-अलग स्पा में हुई शूटिंग में 8 लोगों की मौत हो गई था. मृतकों में 6 महिलाएं एशियाई मूल की थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×