ADVERTISEMENTREMOVE AD

USA: न्यूयॉर्क के बफेलो सुपर मार्केट में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग,10 की मौत

Buffalo पुलिस ने एक ट्वीट में शूटर को हिरासत में लेने की पुष्टि की है लेकिन संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क में बफेलो सुपर मार्केट में एक गनमैन के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंदूकधारी ने मिलिट्री स्टाइल में कपड़े पहने थे और उसके शरीर पर 'सुरक्षा कवच' भी था. वह भारी हथियारों से लैस था, उसके पास टैक्टिकल गियर और टैक्टिकल हेलमेट भी था. इसके अलावा गनमैन के हेलमेट में एक कैमरा लगा था, जिससे घटना की लाइवस्ट्रीमिंग हो रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्केट में घुसते ही चलाई गोली

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सुपरमार्केट में घुसते ही बंदूकधाकी व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी. पीड़ितों लोगों में से एक व्यक्ति हाल ही में पुलिस सर्विस से रिटायर हुआ था, जो स्टोर पर सेक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था.

Buffalo पुलिस ने एक ट्वीट में शूटर को हिरासत में लेने की पुष्टि की है लेकिन संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शहर के पुलिस कमिश्नर जोसफ ग्रैमागलिया ने कहा कि गनमैन ने स्टोर के बाहर चार लोगों को गोली मारी. इसके बाद उसके अंदर घुसने के बाद गार्ड ने उस पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह कोई असर नहीं हो सका.

कमिश्नर ने बताया कि इसके बाद बंदूकधारी युवक ने गार्ड की भी हत्या कर दी.

0

पुलिस ने बताया कि इस हमले के दौरान पीड़ित लोगों में 11 काले थे और दो गोरे. पुलिस इसे नस्लीय रूप से प्रेरित हिंसक उग्रवादी हमला मानकर जांच कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×