ADVERTISEMENTREMOVE AD

US चुनाव:9 राज्यों में प्राइमरी जीत बाइडेन ने सैंडर्स पर बनाई बढ़त

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन, दोनों पार्टी में प्राइमरीज चल रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जटिल है और कई स्टेज में होती है. अभी चुनाव प्राइमरी स्टेज पर है. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन, दोनों पार्टियों में प्राइमरीज चल रहे हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल प्राइमरी में 9 राज्य जीत लिए हैं. ऐसा करके बाइडेन अपने पार्टी प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स से आगे निकल गए हैं. हालांकि, सैंडर्स ने 3 फरवरी को हुए प्राइमरी चुनाव का सबसे बड़ा प्राइज जीत लिया है. सैंडर्स कैलिफोर्निया राज्य जीत गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन ने दूसरी सबसे अहम जीत अपने नाम की है. 228 डेलीगेट वाले टेक्सास राज्य ने जो बाइडेन को विजयी बनाया है. ये राज्य परंपरागत तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से डेमोग्राफी में बदलाव के चलते टेक्सास डेमोक्रेटिक पार्टी के खेमे में आता दिख रहा है. बाइडेन ने 2 फरवरी की रात टेक्सास के डलास में रैली भी की थी.

मंगलवार 3 फरवरी को हुए प्राइमरी में बाइडेन ने मैसाचुसेट्स, अर्कांसस, मिनेसोटा, टेनेसी, अलाबामा, ओक्लाहोमा, नॉर्थ कैरोलिना और वर्जिनिया जीत लिया है. वहीं, बर्नी सैंडर्स ने कैलिफोर्निया, यूटाह, वर्मोंट और कोलोराडो में जीत दर्ज की है.  

इसके अलावा जो बाइडेन के लिए एक और अच्छी खबर आई है. उनके प्रतिद्वंदी माइक ब्लूमबर्ग ने अपना कैंपेन खत्म कर दिया है और अपना समर्थन बाइडेन को दे दिया है.

बाइडेन की वापसी!

जो बाइडेन का 9 राज्य जीत जाना बड़ी बात होने के साथ ही उनके लिए भी महत्वपूर्ण है. इसे बाइडेन की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले कुछ प्राइमरीज में जो बाइडेन पीछे चल रहे थे. बाइडेन का फंड इकट्ठा करने का अभियान कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. CNN के मुताबिक, वो पांच ऐसे राज्यों में जीते हैं, जहां उन्होंने प्रचार न के बराबर ही किया था. चुनाव पंडितों को सबसे ज्यादा हैरानी बाइडेन के मिनेसोटा और मैसाचुसेट्स जीतने से हो रही है. इन दोनों राज्यों में उनका प्रचार काफी सीमित रहा था.

सैंडर्स को 2 राज्यों में झटका

बर्नी सैंडर्स ने मिनेसोटा और मैसाचुसेट्स में अच्छा-खासा समय बिताया था. लेकिन इन दोनों राज्यों में ही उन्हें हार मिली है. सैंडर्स कैलिफोर्निया में जीत गए हैं. सैंडर्स 2016 में इस राज्य का प्राइमरी हिलेरी क्लिंटन से हार गए थे. कैलिफोर्निया में डेलीगेट की संख्या ज्यादा है, लेकिन वो सैंडर्स और बाइडेन में किस तरह बंटे हैं, इसका खुलासा कुछ दिन बाद ही होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×