ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉयलेट पेपर से लेकर टूथपेस्ट तक का पैसा चुकाते हैं ओबामा

ओबामा ने कहा कि वह अक्सर बटुआ नहीं रखते लेकिन व्हाइट हाउस में वो और उनका परिवार टेक्सपेयर्स के पैसे से नहीं रहते.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

व्हाइट हाउस को जल्द ही अलविदा कहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कभी जनता के पैसे पर अपने या अपने परिवार के खर्चे नहीं चलाए. ओबामा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह टॉयलेट पेपर से लेकर टूथपेस्ट सहित अपने परिवार के सभी खर्चे उठाते हैं. उन्होंने कहा कि वह व्हाइट हाउस में टैक्सपेयर्स के पैसे खर्च कर नहीं रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम व्हाइट हाउस में टॉयलेट पेपर भी खुद खरीदते हैं. आप जानते हैं, यह मुफ्त नहीं है. हर महीने के अंत में मुझे राशन का बिल मिलता है. हमारे टूथपेस्ट, ऑरेंज जूस सबका भुगतान होता है. लेकिन यह सही है कि मैं अक्सर बटुआ नहीं रखता हूं.
बराक ओबामा

ओबामा दो साल राष्ट्रपति रहने के दौरान छुट्टियों पर भी जाते थे. इस पर ओबामा ने कहा, ''आप जानते हैं कि जब हम छुट्टियों पर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि टैक्सपेयर के पैसे खर्च कर रहे हैं. नहीं यह सही नहीं है, असल में, मैं अपने पैसे खर्च कर रहा होता हूं.''

सिर्फ इन सर्विस के पैसे नहीं चुकाते ओबामा

अपने आखिरी इंटरव्यू में ओबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘‘ सिर्फ एक चीज है जिस का मैंने भुगतान नहीं किया, वह है सीक्रेट सर्विस, विमान और संचार, क्योंकि मेरे पास इसका कोई आॅप्शन नहीं है.''

अब मिशेल के साथ वक्त बिताएंगे ओबामा

ओबामा ने कहा कि वह अब मिशेल के साथ वक्त बिताएंगे, अभी तक दोनों काफी व्यस्त रहते थे. ओबामा ने यह भी कहा कि रोजाना के काम कैसे होते हैं, वह यह सीखना शुरु करेंगे. इसके अलावा वह सबसे पहले अलार्म लगाना बंद कर देंगे.

बराक ओबामा का राष्ट्रपति हाऊस में 20 जनवरी को आखिरी दिन है, इसके बाद वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को सत्ता सौंप देंगे.

-इनपुट भाषा से

यह भी पढ़ें.

शिकागो में ओबामा की फेयरवेल स्पीच, गूंजे ‘4 साल और’ के नारे

ओबामा के आखिरी भाषण का पीएम मोदी वर्जन!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×