ADVERTISEMENTREMOVE AD

US: गुरुद्वारा साजिश का आरोपी राजवीर सिंह गिल कौन है, क्या-क्या आरोप?

Rajvir Raj Singh Gill सिख नेता हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में बेकर्सफील्ड नगर परिषद का चुनाव लड़ा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) के सिख नेता राजवीर राज सिंह गिल (60) को कैलिफोर्निया के सबसे बड़े गुरुद्वारे को जलाने की साजिश रचने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. बेकर्सफील्ड डॉट कॉम के अनुसार, गिल पर गुरुद्वारे के एक सदस्य को गोली मारने के लिए लोगों को पैसे देने का भी आरोप है.

पुलिस के अनुसार, सिख नेता राजवीर "राज" सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिल को जेल से रिहा कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है राजवीर सिंह गिल?

राजवीर सिंह गिल सिख नेता हैं और उन्होंने पिछले साल नवंबर में बेकर्सफील्ड नगर परिषद का चुनाव लड़ा था. उन्हें वार्ड 7 के चुनाव में 7 प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे. बता दें कि बेकर्सफील्ड केर्न काउंटी, कैलिफोर्निया, अमेरिका में एक शहर है.

गिल का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं

बेकर्सफील्ड डॉट कॉम को मंदिर के एक बुजुर्ग, सुखविंदर सिंह रंगी ने बताया कि गिल ने प्रार्थनाओं को बाधित किया और मंडली के सदस्यों को धमकाया था. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में 8 लाख अमेरिकी डालर के हिसाब को लेकर विवाद शुरू हुआ था. यह राशि मंडली के सदस्यों द्वारा दान में दी गई थी. पुलिस के अनुसार, शनिवार से पहले उनकी गिरफ्तारी का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

रंगी ने कहा कि संभवत: गिल को उन रुपयों का लालच हो गया था. बेकर्सफील्ड डॉट कॉम के अनुसार, इस मामले में गिल से संपर्क नहीं हो पाया है.

नगर परिषद सदस्य मनप्रीत कौर ने कहा कि वह गिल के खिलाफ आदेश के बारे में जानती थीं लेकिन विवाद की वजह नहीं जानती थी. उन्होंने कहा, "यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है. यह भयावह है और मैं उम्मीद कर रही हूं कि सभी सुरक्षित हों."

बेकर्सफील्ड पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गिल के कार्यों के पीछे क्या वजह हो सकती है. अधिकारी ने मामले के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं दी.
0

"गिल ने मारने के लिए दिए थे पैसे"

रंगी के अनुसार, गिल ने दो हिस्पैनिक पुरुषों (स्पेनिश बोलने वाले लोगों या उनकी संस्कृति से संबंधित) को मंडली के कुछ नेताओं को मारने के लिए 10,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी हमलावरों के दल के एक सदस्य ने दी थी. रंगी ने बताया कि गिल ने हमलावरों को खराब बिजली के तार से 10 साल पुराने गुरुद्वारे को जलाने को कहा था.

रंगी ने एक वीडियो दिखाया जिसमें उन्होंने कहा कि गिल ने गुरुद्वारे में उपयोग किए जा रहे माइक्रोफोन को निकाल दिया है.

जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी खालसा बेकर्सफील्ड के सबसे अच्छे सिख मंदिरों में से एक है. यहां हर साल अक्टूबर के अंत में एक वार्षिक समारोह होता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×