ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 8 लोगों की मौत, शूटर भी ढेर

Texas shooting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस वारदात की जानकारी दी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) एक बार फिर गोलीबारी की वारदात से थर्रा उठा है. शनिवार, 6 मई को टेक्सास (Texas shooting) में एक शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है. ये वारदात एलन के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अधिकारियों को लगता है कि बंदूकधारी ने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, इसके पीछे उसका क्या मकसद था यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बंदूकधारी को मार गिराया.

चश्मदीद ने क्या बताया?

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद 16 वर्षीय मैक्सवेल गम ने बताया कि गोलीबारी के दौरान भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ बच्चे भी गिर गए. मेरे सहकर्मी ने एक चार साल की बच्ची को संभाला और उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया. इसके साथ ही उसने बताया कि वो और अन्य कर्मचारी स्टोर रूम में छिप गए थे.

वहीं इस वारदात के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डैशकैम वीडियो में बंदूकधारी को एक कार से बाहर निकलते और फुटपाथ पर लोगों पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है.

एलन फायर चीफ जोनाथन बॉयड ने कहा कि शूटर समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनमें से दो की मौत हो गई.

सांसद और मेयर ने इस घटना पर जताया दुख

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस वारदात की जानकारी दी गई है. वहीं टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इस घटना पर दुख जताया है. वहीं अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ने कहा,

"आज एलन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की दुखद खबर से हम परेशान हैं. हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. यह एक विकट परिस्थिति है, लेकिन घटनास्थल पुलिस के कंट्रोल में है."

मेयर Ken Fulk ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, "एलन सिटी, हमारे नागरिकों, हमारे दोस्तों और एलन प्रीमियम आउटलेट्स पर मौजूद लोगों के लिए आज का दिन दुखद है. दुख की इस घड़ी में पूरा एलन शहर पीड़ित परिवारों के साथ है."

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में इस साल अब तक कम से कम 198 गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो कि 2016 के बाद से सबसे ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें