अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को अपने जापान दौरे के तहत हिरोशिमा पहुंच गए. ओबामा ने हिरोशिमा आने से पहले इवाकुनी मरीन एयर स्टेशन की यात्रा के दौरान कहा, “यह द्वितीय विश्वयुद्ध में जान गंवाने वाले सभी लोगों की स्मृति को सम्मानित करने का अवसर है. यह शांति व सुरक्षा पाने और एक ऐसा विश्व पाने की कोशिश करने का मौका है, जहां परमाणु हथियारों की जरूरत न पड़े”
यह राष्ट्रपति पद पर रहते हुए अमेरिका के किसी राष्ट्रपति का पहला जापान दौरा है.
जापान के अधिकारियों ने शुरुआत में ओबामा को देश दौरे पर आने से हतोत्साहित किया था, लेकिन अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी अप्रैल में यहां आए और स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया, जिसके बाद ओबामा के दौरे की राह तैयार हुई.
ओबामा ने जापान में जी7 शिखर सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “परमाणु बम गिराना और परमाणु हथियारों का सूत्रपात करना आधुनिक इतिहास में एक संक्रमण बिंदु है.”
ओबामा के हिरोशिमा परमाणु बम विस्फोट में बाल-बाल बचे लोगों से मिलने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)