ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान के साथ परमाणु समझौते पर ट्रंप का किनारा,यहां जानिए पूरा माजरा

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस फैसले से ये पता चलता है कि अमेरिका अलग-थलग पड़ गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के शासन को 'कट्टरपंथी' बताते हुए उसकी निंदा की है. साथ ही 2015 के अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के लिए अपना समर्थन वापस ले लिया और इसकी किस्मत का फैसला कांग्रेस पर छोड़ दिया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वो इस समझौते को परामर्श के लिए कांग्रेस के पास भेज रहे हैं और अपने सहयोगियों से सलाह लेंगे कि इसमें क्या बदलाव किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका का ईरान पर आरोप

ट्रंप ने ईरान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया और कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार के रास्ते पर नहीं चलने देंगे. ट्रंप ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समझौता बेहद लचीला है और ईरान ने "कई बार समझौते का उल्लंघन किया." उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी वो समझौते के तहत लाभ उठा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "ईरान मौत, विनाश और अराजकता फैला रहा है." उन्होंने कहा कि परमाणु करार को लेकर अमेरिका की नई रणनीति से ये समस्या दूर होगी. उन्होंने साथ ही कहा कि अमेरिका किसी भी समय इस समझौते से अलग होने का अधिकार रखता है.

अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का क्या कहना है?

अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि ईरान 2015 में हुए परमाणु समझौते का पूरी तरह पालन कर रहा है, वहीं अमेरिका कह रहा है कि ईरान ने समझौता का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को पूरी तरह से निरीक्षण का मौका ही नहीं दिया.

क्या है ये समझौता?

साल 2015 में हुआ ये समझौता ईरान और यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के 5 स्थाई सदस्यों के बीच हुआ था. समझौते में ईयू और जर्मनी भी शामिल थे. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा थे, इस समझौते के तहत ईरान को परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के बदले में प्रतिबंधों से राहत दी गई थी. ट्रंप ने काफी समय पहले ही ये इशारा कर दिया था कि वो इस समझौते के उलट कुछ ऐलान कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

परमाणु समझौते में अलग-थलग पड़ा अमेरिका: ईरान

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनके देश के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक रणनीति ये दिखाती है कि अमेरिका परमाणु समझौते के अपने विरोध में अलग-थलग पड़ गया है. बता दें कि ट्रंप ने परमाणु समझौते के लिए अपना समर्थन वापस ले लिया है और इसकी किस्मत का फैसला कांग्रेस पर छोड दिया.

रूहानी ने कहा, आज अमेरिका परमाणु समझौते के अपने विरोध और ईरानी लोगों के खिलाफ अपने मंसूबों में सबसे ज्यादा अलग थलग पड़ा है. उन्होंने कहा, आज जो भी सुना गया वे केवल बेबुनियाद आरोप हैं जिन्हें वे सालों से दोहरा रहे हैं. ईरान आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं करता.

रूहानी ने ईरान और विश्व की 6 शक्तियों के बीच ऐतिहासिक समझौते को खत्म करने की ट्रंप की धमकी को खारिज कर दिया. ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कांग्रेस ईरान पर नए कड़् प्रतिबंध नहीं लगाती तो वो समझौता खत्म कर देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिकन सांसदों का समर्थन किया, डेमोक्रेट्स की नाराजगी

डोनाल्ड ट्रंप की नई ईरान रणनीति को लेकर अमेरिका की राजनीति दो खेमों में बंट गई है. विपक्षी डेमोक्रेटिक नेताओं ने इसे लापरवाही भरा फैसला बताकर आलोचना की तो दूसरी ओर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी उनके फैसले के समर्थन में खड़ी रही. सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्य बेन कार्डिन ने ट्रंप के फैसले को लापरवाही भरा बताया.

उन्होंने कहा, उनका राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू हुए एक साल भी नहीं हुआ और ये राष्ट्रपति का अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला सबसे खतरनाक फैसला है.

हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के चेयरमैन जो क्राउली ने कहा कि ट्रंप का फैसला लापरवाहीपूर्ण और गैर जिम्मेदार था जिससे दुनियाभर में अमेरिका की विश्वसनीयता कम होगी और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित होगी. रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के धुर विरोधी सीनेटर एवं सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के चेयरमैन जॉन मैक्केन नई ईरान नीति के समर्थन में आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×