ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलूचिस्तान में धमाका, 25 मौत, कई घायलः पाक मीडिया 

धमाके में पाकिस्तानी सीनेट के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफ्फूर हैदरी भी जख्मी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के बाहर बम ब्लास्ट हो गया. पाक मीडिया के मुताबिक, इस ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच गई है. ये बम ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब मस्तंग इलाके में जुमे की नमाज के बाद लोग मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. यह विस्फोट क्वेटा से करीब 70 किलोमीटर दूर मस्तांग में हुआ है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. धमाका काफी जोरदार बताया जा रहा है.

धमाके में पाकिस्तानी सीनेट के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफ्फूर हैदरी भी जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हैदरी को ही निशाना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हैदरी को सिविल अस्पताल ले जाया गया. हैदरी ने दुनिया टीवी को बताया कि उन्हें मामूली चोट आई है. हैदरी, मौलाना फजलुर रहमान के संगठन जमियत उलेमा ए इस्लाम फजल के सदस्य हैं.

वहीं पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, इस हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. IED का इस्तेमाल कर किया गया ये धमाका इतना जबरदस्त था की आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा पहुंचाया जा रहा है. मस्तंग के अस्पताल में भी कई घायलों को भर्ती कराया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×