ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के संसद में लड़की से रेप,PM स्कॉट मॉरिसन ने मांगी माफी

लड़की ने सोमवार को एक टीवी इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर बात की

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक पूर्व राजनीतिक सलाहकार से माफी मांगी है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि संसद में एक मंत्री के कार्यालय में एक वरिष्ठ सहयोगी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. बीबीसी ने मंगलवार को बताया कि 26 साल युवती ने कहा कि उसे 2019 की घटना के बाद अपनी नौकरी खो देने की आशंका थी और उसे अपने उच्चाधिकारियों का भी बहुत कम समर्थन मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की ने सोमवार को एक टीवी इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर बात की, जिन्होंने इस मामले में उसका साथ नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी भी जताई. मॉरिसन ने पीड़ित महिला की ओर से आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई मदद नहीं मिलने पर अपनी सरकार की ओर से माफी मांगी.

युवती की ओर से लगाए गए आरोपों पर अब नए सिरे से पुलिस जांच की जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कैनबरा में संवाददाताओं से कहा, "मुझे उम्मीद है कि उनकी कॉल हम सभी के लिए एक वेक-अप कॉल है"

0

मॉरिसन ने हालांकि उनकी उस आलोचना को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह खुद दो लड़कियों के पिता हैं और यही वजह है कि उन्होंने महिला द्वारा उठाए गए मुद्दे को बेहतर तरीके से समझा है. युवती का आरोप है कि जिस समय उसके साथ यह घटना घटी थी, तब वह 24 साल की थी और उसने रक्षा उद्योग मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स के साथ अपनी नई-नई नौकरी शुरू ही की थी.

उसने कहा कि नौकरी के दौरान वह एक समूह के साथ ड्रिंक्स के लिए बाहर गई थी, जिसमें एक बड़ी उम्र के सहकर्मी के अलावा कथित दुष्कर्म आरोपी भी शामिल था.

महिला ने कहा कि उसे रात में उस व्यक्ति द्वारा घर पर छोड़ने के लिए लिफ्ट की पेशकश की गई थी, लेकिन इसके बजाय वह उसे संसद भवन ले गया. युवती ने कहा कि वह नशे में थी और मंत्री के कार्यालय में सो गई और इसी दौरान आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×