ADVERTISEMENTREMOVE AD

बगदादी को मारने के लिए ऐसे हुआ कमांडो ऑपरेशन, सामने आया वीडियो

अमेरिका ने शेयर की ऑपरेशन के एक हिस्से की वीडियो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बगदादी मारा जा चुका है. अमेरिका ने एक स्पेशल ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराया. लेकिन अब इस खास ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है. अमेरिका ने बगदादी को मारने के लिए किए गए ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. जिसमें अमेरिकी सैनिक आतंक के आका बगदादी के ठिकाने की तरफ बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका की तरफ से जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी कमांडो तेजी से एक घर की ओर बढ़ रहे हैं. ये वही ठिकाना है जहां बगदादी और उसके कई आतंकी छिपे हुए थे. अमेरिकी कमांडो की कुछ टुकड़ियों ने इस ठिकाने पर हमला बोला था. वीडियो में दिख रहा है कि दो अलग-अलग टीमें अलग दिशा से उस ठिकाने की ओर बढ़ रही हैं.

बगदादी के लड़ाकों ने की थी फायरिंग

यूएस सेंट्रल कमांड के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि इस दौरान वहां भारी गोलीबारी हो रही थी. अमेरिकी एयरक्राफ्ट को देखते ही बगदादी के लड़ाके एक्शन में आए और उन्होंने जमकर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पहले से ऑपरेशन की तैयारी कर बैठे अमेरिकी कमांडोज ने सभी को एक-एक कर खत्म कर दिया. बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिका का एक भी कमांडो नहीं मारा गया. जबकि उन्होंने बगदादी के अलावा कई आईएसआईएस लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समुद्र में फेंका गया शव

आतंक के सबसे बड़े चेहरे अबु बकर बगदादी के शव को समुद्र में फेंक दिया गया. इस बात की पुष्टि भी अमेरिकी सेना की तरफ से की गई है. बता दें कि बगदादी ने चारों तरफ से घिर जाने के बाद अपने बेटों समेत खुद को बम से उड़ा लिया था. जिसके बाद अमेरिकी सेना ने उसके शव के हिस्सों को अपने कब्जे में ले लिया था. अमेरिकी सेना के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर उसके शव के टुकड़ों को समुद्र के बीच फेंक दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×