ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश: हिंसक झड़पों में 4 लोगों की मौत, कई घायल 

झड़पों को लेकर संबंधित अधिकारियों ने क्या बताया? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बांग्लादेश में शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएफपी ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इन लोगों की मौत तब हुई जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चटगांव जिले में एक मशहूर मदरसे के छात्रों और इस्लामी समूह के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प के बाद इन लोगों की मौत हुई. चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पुलिस अधिकारी अलाउद्दीन तालुकदार ने पत्रकारों से कहा कि पांच लोगों को घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से चार की मौत हो गई.

स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस्लामी समूह हिफाजत-ए-इस्लाम के सदस्यों ने चटगांव के हथाजारी इलाके में पुलिस थानों समेत सरकारी भवनों पर हमला किया, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

इसके अलावा अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि ढाका की मुख्य मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों के समूहों के बीच ही झड़प हो गई और पुलिस ने आंसू गैस और रबड़ की गोलियों से भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान कई लोग घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने ब्राह्मणबरिया जिले में रेलवे स्टेशन के कार्यालयों में भी आग लगा दी, जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही में बाधा हुई. बता दें कि पीएम मोदी बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जश्न के मौके पर वहां पहुंचे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×