ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेन में दो आतंकी हमले: 13 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

शहर के सिटी सेंटर में एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन के दो शहर बार्सिलोना और केम्ब्रिल्स में आतंकी हमला हुआ है. पहला हमला बार्सिलोना के सिटी सेंटर हुआ. वहां एक वैन भीड़ में कई लोगों को कुचलती चली गई. घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 80 लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है. इनमें से 15 की हालत गंभीर है.

पुलिस ने जल्द ही इलाके को घेर कर आसपास की दुकानों को खाली करवा दिया था. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वारदात की जगह पर गनशॉट्स भी सुनाई दिए थे.

हमलावर गिरफ्तार

हमले के बाद वैन में सवार दो हमलावर एक रेस्तरां में घुस गए. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक ड्रिस ओकबिर नाम के शख्स फोटो जारी की गई है. हमले में इस्तेमाल की गई वैन उसी ने किराए पर ली थी.

ISIS ने अपनी न्यूज एजेंसी ‘अमाक’ के हवाले से इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

केम्ब्रिल्स में दूसरा हमला

स्पेन में बर्सिलोना में हमले के कुछ घंटे के भीतर ही दूसरा हमला केम्ब्रिल्स शहर में हुआ है. यहां भी एक वैन ने भीड़ में घुसकर लोगों को कुचल दिया. इसमें एक पुलिस अधिकारी और 6 नागरिक जख्मी हो गए हैं. यहां हुई पुलिस की कार्रवाई में 4 संदिग्ध की मौत हो गई है और एक जख्मी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्सिलोना पर सुषमा स्वराज का स्टेटमेंट

बर्सिलोना हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्टेटमेंट जारी किया है. उनका कहना है कि वे लगातार स्पेन में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं. अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.

प्रेसीडेंट ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा ‘अमेरिका बर्सिलोना में आतंकी हमले की निंदा करता है. जो भी कुछ होगा, हम उसमें मदद करेंगे. मजबूत रहें.’

स्पेन में पिछली बार बड़ा आतंकी हमला 2005 में हुआ था. उस हमले में आतंकियों ने एक ट्रेन को उड़ा दिया था, जिसमें 190 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से स्पेन में इस तरह की गतिविधियां नहीं देखीं गईं थीं. हालांकि यूरोप में आतंकी हमलों की तादाद बढ़ी है.

कुछ इसी तरह का हमला लंदन में हुआ था. वहां बोरो मार्केट के पास लंदन ब्रिज से आई एक वैन भीड़ में लोगों को दबाती चली गई थी. इसके बाद हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर लंबे-लंबे चाकुओं से लोगों को मारना शुरू कर दिया था. हमले में सात लोग मारे गए थे. वहीं सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को भी मार गिराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×