ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी टूटी, 27 साल साथ रहने के बाद तलाक

बिल और मेलिंडा की शादी साल 1994 में हुई थी. दोनों एक समाजसेवी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भी चलाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. 27 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अपनी तलाक लेने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों ने एक बयान जारी कर कहा है कि आने वाले वक्त में अब हम एक साथ नहीं चल सकते हैं. बिल गेट्स ने ट्विटर पर लिखा है, लंबी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है.

उन्होंने लिखा है,

काफी सोचने-समझने और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फ़ैसला लिया है. बीते 27 सालों में हमने तीन बेहतरीन बच्चों की परवरिश की और एक बेहतरीन संस्था बनाई जो दुनियाभर के लोगों को स्वस्थ्य और बेहतर जीवन जीने में मदद करती है.

बता दें कि बिल और मेलिंडा की शादी साल 1994 में हुई थी. मेलिंडा और बिल एक मशहूर समाजसेवी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन चलाते हैं. जिसे साल 2000 में लॉन्च किया गया था.

साझा बयान में आगे लिखा है,

इस मिशन में हम अपना यकीन बरकरार रखेंगे और आगे भी साथ इस फाउंडेशन के लिए काम करते रहेंगे. लेकिन हमें लगता है कि एक जोड़े के तौर पर हम अपने जीवन के अगले पड़ाव में एक साथ आगे नहीं बढ़ सकते.

उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि हम अपनी नई जिंदगी के रास्ते तलाश रहे हैं हम चाहते हैं कि हमारी और हमारे परिवार की निजता का सम्मान रखा जाए.”

1970 के दशक में बिल गेट्स ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. फिर साल 1987 में मेलिंडा ने बतौर प्रोडक्ट मैनजर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी शुरु की. एक बार दोनों न्यूयॉर्क में एक बिज़नेस डिनर के लिए साथ गए थे, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. फिर कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1994 में दोनों ने हवाई के एक द्वीप लनाई में शादी कर ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×