हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी- देखें तस्वीरें

बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी की शादी में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं

Published
अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी- देखें तस्वीरें
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अरबपति बिल गेट्स (Bill Gates) और मेलिंडा गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स (Jennifer Gates) ने मिस्र के घुड़सवार नायल नासर (Nayal Nassar) के साथ वेस्टचेस्टर, न्यूयॉर्क (New York) के अपने घर में शादी की.

डेली मेल की तस्वीरों के अनुसार अपनी शादी के दिन जेनिफर ने एक लंबे घूंघट के साथ एक कस्टम वेरा वैंग गाउन (Vera Wang gown) पहना था. जेनिफर शादी का जोड़ा पहने हुए नौ ब्राइडमेट्स (Bridemates) के साथ नजर आईं, इस जोड़े में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनका गाउन फुल स्लीव्स का था, जिस पर बारीक कढ़ाई की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेनिफर ने अपने सुनहरे बालों को आधा ऊपर और आधा नीचे रखा था. उन्होंने अपनी पोशाक से मेल खाने के लिए कम से कम गहनों और श्रृंगार का सामान इस्तेमाल किया. जेनिफर ने एक्वाज़ुरा हील्स की एक जोड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी उत्तरी सलेम में परिवार की 142 एकड़ की संपत्ति के गार्डन में हुई, जिसमें लगभग 300 मेहमान थे. वहीं दूल्हे ने सफेद शर्ट और बो-टाई के साथ काले रंग का टक्सीडो पहना था. बिल गेट्स ने गहरे रंग का सूट पहना था जबकि मेलिंडा ने परपल रंग का गाउन पहना हुआ था.

डेली मेल में छपी खबर के अनुसार शादी में माइकल ब्लूमबर्ग की बेटी जॉर्जीना ब्लूमबर्ग सहित कुछ मशहूर हस्तियां शामिल थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×