हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर बिल गेट्स की चेतावनी- “बुरे हो सकते हैं अगले 4-6 महीने”

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अलग-अलग देशों में कोविड वैक्सीन और रिसर्च पर काम कर रहा है.

Published
कोरोना पर बिल गेट्स की चेतावनी- “बुरे हो सकते हैं अगले 4-6 महीने”
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कोरोना वायरस वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के डेवलपमेंट पर लगातार काम कर रहे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने आगाह किया है कि महामारी के अगले चार से छह महीने काफी बुरे हो सकते हैं. बिल गेट्स और उनकी पत्नी, मेलिंडा गेट्स द्वारा शुरु किया गया संस्थान, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अलग-अलग देशों में कोविड वैक्सीन और रिसर्च पर काम कर रहा है.

CNN को दिए इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा, “दुर्भाग्य से, महामारी के अगले चार से छह महीने काफी बुरे हो सकते हैं. IHME (इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन) का अनुमान बताता है कि 2 लाख अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं. अगर हमने नियमों का पालन किया, मास्क पहना और लोगों से मिले-जुले नहीं, तो हम उन मौतों को काफी हद तक रोक सकते हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल गेट्स ने इससे पहले साल 2015 में महामारी का अनुमान लगाया था. गेट्स ने कहा,

“जब मैंने 2015 में अनुमान लगाया था, तब मैंने ज्यादा मौतों की बात की थी. ये वायरस अभी जितना खतरनाक है, उससे भी ज्यादा घातक हो सकता है. हमने अभी बेहद बुरा दौर नहीं देखा है. जिस चीज ने मुझे सरप्राइज किया है, वो अमेरिका और दुनिया पर आर्थिक प्रभाव है, जो कि पांच साल पहले मेरे लगाए अनुमान से कहीं ज्यादा है.”

पब्लिस में वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं गेट्स

एक सवाल के जवाब पर बिल गेट्स ने कहा कि वो पूर्व राष्ट्रपति, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा की तरह पब्लिक में वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “मैं भी ऐसा करने को तैयार हूं. जब मेरा नंबर आएगा, मैं सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवाने को तैयार हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि इससे सभी को फायदा होगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में फिर बढ़े कोरोना केस

अमेरिका में पिछले कुछ हफ्तों में फिर एक बार कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस के 1.6 करोड़ से ज्यादा मामले हैं. अब तक करीब 3 लाख लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, जहां 35 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. वहीं, सबसे ज्यादा कंफर्म मामले लॉस एंजिलिस में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×