पूर्वी अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद में बुधवार सुबह पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के करीब एक बम धमाका हुआ, जिसकी आड़ लेकर 3 फिदायीन हमलावर दूतावास के पास एक मकान में घुस गए.
पाकिस्तानी अखबार, डॉन की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया और उसके बाद पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के पास मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें छह लोग मारे गए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक
- सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच करीब तीन घंटे गोलीबारी हुई.
- गोलीबारी में 3 लोगों के मारे जाने की खबर.
- बम धमाके में 6 लोगों की मौत की पुष्टि.
- बम धमाके में 6 पुलिसकर्मियों की मौत.
- नजदीकी निजी स्कूल के तीन बच्चे भी इस हमले में हुए घायल.
स्थानीय अफगान अधिकारियों ने बताया कि वे लोग वाणिज्य दूतावास के बाहर उस एरिया की जांच कर रहे हैं, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया और धमाके में छह लोग मारे गए.
आपको बता दें कि बीते 10 दिनों में अफगानिस्तान में इंडियन दूतावास के पास यह तीसरा हमला है. हमले के बारे में एक चश्मदीद ने बताया,
“हमलावर पाक दूतावास की बिल्डिंग के बाहर वीजा पाने वालों की लाइन में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद अफगान सुरक्षा बल और गनमैन के बीच फायरिंग शुरू हो गई.”
यह गोलीबारी काफी देर चली. गोलीबारी के बीच ही पास के एक स्कूल को खाली करा लिया गया.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह हमला इंडियन दूतावास को निशाना बनाकर नहीं किया गया, और इस हमले में सभी भारतीय सुरक्षित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)