ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति की सनक से ब्राजील में महासंकट, बेहद खतरनाक हुआ कोरोना

ब्राजील में किसी भी देश से ज्यादा कोविड मौतें हो रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्राजील में इस वक्त दुनिया के किसी भी दूसरे देश के मुकाबले कोविड-19 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. रोज 3 हजार से ज्यादा. कुल मौतों की संख्या 3 लाख के पार जा चुकी है. कुल केस सवा करोड़ को पार कर गए हैं. चिंता की बात है कि जहां बाकी देशों में वैक्सीन को उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है, यहां काली लंबी सुरंग के आखिर में रोशनी तक नजर नहीं आ रही. इस भयावह स्थिति के जिम्मेदार हैं वहां के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अराजो ने इस्तीफा भी दे दिया है. स्पूतनिक ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया है कि अराजो ने वैक्सीन की कमी को लेकर हो रही आलोचना के बाद इस्तीफा दिया है.

कुर्सियों पर इलाज

देश में कोरोना के अत्यधिक संक्रमित वेरिएंट के कारण कोविड-19 के नए मामले बढ़ रहे हैं. पहले की तुलना में युवा ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों का आलम ये है कि मरीजों को कुर्सियों पर बिठा कर, गलियारों में बिठाकर इलाज दिया जा रहा है. ये नौबत इसलिए आई है क्योंकि बेड नहीं बचे हैं.

दक्षिण ब्राजील स्थित शहर पोर्टो अलेग्रे के अस्पतालों में पहले की तुलना में ज्यादा युवा भर्ती हो रहे हैं. यहां के डॉक्टरों और नर्सों ने फरवरी में ही लॉकडाउन लगाने लगाने की मांग की थी. लेकिन पोर्टो अलेग्रे के मेयर Sebastiao melo ने फरवरी में अपील की कि आप अपनी जिंदगी दांव पर लगाएं ताकि हम अर्थव्यवस्था को बचा सकें.

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स इन ब्राजील की एक्जीक्यूटिव डायेरक्टर Ana de Lemos कहती हैं कि इतने बड़े स्तर पर हमने स्वास्थ्य व्यवस्था को विफल होते हुए कभी नहीं देखा.

देश के 26 राज्यों में से 16 में बेड की कमी है. रियो डी सुल (पोर्टो अलेग्रे शहर शामिल) में बेड के लिए वेंटिग लिस्ट (240 गंभीर रूप रोगियों के लिए) पिछले दो हफ्तों में दोगुना हो गई है. पोर्टो अलेग्रे में स्थित हॉस्पिटल Restinga e Extremo Sul का आपातकालीन कमरा अब कोविड-19 वार्ड बन गया है, जहां कि बेड खाली न होने के कारण मरीजों का कुर्सी पर इलाज चल रहा है.

मेयर Sebastiao melo ने तो पिछले साल अभियान चलाया था कि शहर से वह सभी प्रतिबंधों को हटा देंगे. कहा था कि लॉकडाउन के कारण लोग भूखे मरेंगे. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि हमारी अर्थव्यवस्था का 40 फीसदी श्रम बल अनौपचारिक है. ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कि रात में खाना खाने के लिए बाहर जाकर काम करने की जरूरत है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोल्सोनारो की सनक

राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो शुरू से ही कोरोना वायरस के खतरे को नजरअंदाज करते रहे हैं. बोल्सोनारो कह चुके हैं कि तालाबंदी उस देश के लिए सही नहीं है जहां इतने लोग गरीबी में रह रहे हैं. कई राज्यों ने पिछले कुछ हफ्तों में व्यापार को बंद करने के आदेश जरूर दिए हैं, लेकिन बोल्सोनारो के समर्थक अस्पतालों के बाहर हॉर्न बजाकर इसका विरोध कर‌ रहे हैं.

बोल्सोनारो मास्क को बेकार की चीज बता चुके हैं. कोविड को लेकर तरह तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी चलाते रहते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर सरकार ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया होता तो शायद इस तरह बार-बार लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ती.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन का भी विरोध

जब पूरी दुनिया वैक्सीन के लिए करार करने में जुटी थी तो बोल्सोनारो वैक्सीन का भी मजाक उड़ा रहे थे. कभी वो इस वायरस को मिजल्स कहते तो कभी मलेरिया की दवा लेने को कहते. उन्होंने एंटी पारासाइट को भी कोरोना की दवा बता दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल जब फाइजर ने बोल्सोनारो को करोड़ों वैक्सीन डोज ऑफर किए तो उन्होंने इससे गंभीरता से नहीं लिया. आज जिस कोरोनावैक पर ब्राजील निर्भर है, उसकी ट्रायल में नाकामी पर बोल्सोनारो ने मजाक उड़ाया था. कहा था - अगर वैक्सीन से लोग घड़ियाल बन जाएं तो दवा कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी.

कुल मिलाकर ब्राजील के नेतृत्व ने पहले महामारी के खतरे को नकारा, फिर ऐहतियात नहीं बरती और आखिर में चमत्कारी दवाओं की पैरवी की. इससे जनता कन्फ्यूज हुई और कोरोना को हल्के में लिया, सड़कों पर निकली, भीड़ लगाई.

इस बीच फेक न्यूज ने और बुरा हाल किया है. कई लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि उन्होंने ऑनलाइन देखा है कि वैक्सीन वायरस से ज्यादा जानलेवा है. ऐसे में जिन्हें वैक्सीन मिल भी सकती है वो भी लेने को तैयार नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×