ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) को पिछले दस दिनों से हिचकी हो रही थी. जब लगातार हो रही हिचकियां बंद नहीं हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर अस्पताल की एक तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है, "ऊपर वाले ने चाहा तो हम जल्द ही वापस आएंगे, ब्राजील हमारा है."
जाएर बोलसोनारो ने जो तस्वीर ट्वीट की है उसमें वे अस्पताल के बेड पर दिख रहे हैं और उनके शरीर पर कुछ तारें और सेंसर लगे हुए हैं.
ब्राजील की सरकार की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो एक "आंतों में कुछ परेशानियां हैं, हिचकी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2018 में चुनाव प्रचार के दौरान हमलावर ने मारा था चाकू
66 साल के बोलसोनारो सार्वजनिक रूप से बता चुके हैं कि 3 जुलाई को डेंटल इम्प्लांट की सर्जरी के बाद हिचकी शुरू हो गई थी. बोलसोनारो को पहले राजधानी ब्रासीलिया के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन फिर उन्हें ब्राजालियाई वायु सेना के विमान से साओ पाउलो ले जाया गया जहां उन्हें विला नोवा स्टार निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि साल 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान एक हमलावर ने बोलसोनारो को चाकू मार दिया था, जिसकी वजह से उनकी आंतों में गंभीर चोट आई थीं.
अगर इस बार फिर उनका ऑपरेशन होता है तो ये राष्ट्रपति बोलसोनारो की सातवीं सर्जरी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)