ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूएस के बाद ब्रिटेन का 6 मुस्लिम देशों के यात्रियों के लिए फरमान 

तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर यह प्रतिबंध लगाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की तरह ही अब ब्रिटेन ने भी 6 देशों के यात्रियों के लिए कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. सुरक्षा को लेकर उठाए गए इस कदम के तहत इन देशों से आने वाली उड़ानों में यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट, डीवीडी प्लेयर और एक निश्चित आकार के मोबाइल फोन ले जाना बैन होगा.

तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब की उड़ानों पर यह प्रतिबंध लगाया है. इस फैसले से 6 ब्रिटिश और 8 विदेशी एयरलाइंस प्रभावित होंगी.

बैन को लेकर अभी स्थिति काफी स्पष्ट नहीं है क्योंकि ये नहीं बताया गया कि ये बैन अस्थाई है या स्थाई रूप से लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका का 8 मुस्लिम देशों की उड़ानों पर ट्रैवल बैन

ब्रिटेन से पहले अमेरिका ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के 8 देशों से आने वाली कुछ उड़ानों में यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप और टैबलेट अपने साथ लेकर यात्रा करने पर बैन लगा दिया था.

यह भी पढ़ें- इंवाका ट्रंप को व्हाइट हाउस में मिला ऑफिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×