कनाडा (Canada) के टोरंटो में भारतीय मूल (Indian Origan) के एक व्यक्ति को जॉब इंटरव्यू के दौरान दो महिलाओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टोरंटो पुलिस (Toronto Police) से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान 55 वर्षीय अजय गुप्ता के रूप में की गई है.
गुप्ता को 30 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. गुप्ता पर मार्च 2023 और अगस्त 2023 के बीच अलग-अलग समय में दो महिलाओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.
पुलिस ने क्या कहा?
टोरंटो पुलिस के अनुसार, "मार्च 2023 और अगस्त 2023 के बीच, दो अलग-अलग महिलाओं ने ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग पर जॉब के लिए संपर्क किया. महिलाओं को 1 कॉनकॉर्ड गेट की छठी मंजिल पर स्थित एक ऑफिस में बुलाया गया और वहां उनकी मुलाकात गुप्ता से हुई. अजय गुप्ता ने खुद को कंपनी का मालिक बताया था. कंपनी के और कर्मचारियों की तलाश जारी है."
इंटरव्यू के दौरान अजय गुप्ता पीड़ितों से सांस लेने की एक्सर्साइज करने और उन्हें मेडिटेट करने के लिए कहता था. और इसी बहाने गुप्ता ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया.टोरंटो पुलिस
गुप्ता पर यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि ऐसी अन्य पीड़ित भी हो सकती हैं. पुलिस ने कहा है कि अगर किसी और महिला को आरोपी द्वारा इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा है तो वे आगे आएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)