भारतीय मूल की कनाडाई नेता अनीता आनंद (Anita Anand) को कनाडा (Canada) का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के हाल ही में हुए कैबिनेट बदलाव में आनंद को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनीता आनंद ने कनाडा की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनकर इतिहास रच दिया है.
पिछले महीने ही ट्रूडो की लिबरल पार्टी चुनाव जीतकर वापस सत्ता में लौटी है.
आनंद भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरजीत सज्जन की जगह लेंगी. सज्जन को अंतर्राष्ट्रीय मामलों का मंत्री बनाया गया है.
एक अन्य भारतीय-कनाडाई महिला कमल खेड़ा, जो ब्रैम्पटन वेस्ट से सांसद हैं, ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंत्री के रूप में शपथ ली, जिससे ट्रूडो कैबिनेट में भारतीय-कनाडाई मंत्रियों की संख्या तीन हो गई है. नए मंत्रिमंडल में छह महिला मंत्रियों में दो भारतीय-कनाडाई महिलाएं शामिल हैं.
अनीता आनंद से पहले, कनाडा की एकमात्र महिला रक्षा मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री किम कैंपबेल थीं, जिन्होंने 1993 में 4 जनवरी से 25 जून तक छह महीने के लिए पोर्टफोलियो संभाला था.
रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद, आनंद ने कहा,
"मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि सेना में हर कोई सुरक्षित महसूस करे और उनके पास वो सपोर्ट हो जिसकी उन्हें जरूरत होती है."
सेना में यौन उत्पीड़न के आरोपों को दूर करने में विफल रहने के लिए हरजीत सज्जन को पद से हटाया गया है.
कौन हैं अनीता आनंद?
अनीता को टोरंटो के पास ओकविल से सांसद के रूप में चुने जाने के बाद 2019 में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. महामारी के दौरान कनाडा के लिए वैक्सीन हासिल करने और वैक्सीन प्रोग्राम के लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी.
आनंद एक स्कॉलर, वकील और रिसर्चर रह चुकी हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में वो कानून की प्रोफेसर भी रह चुकी हैं. आनंद ने वित्तीय बाजारों, कॉर्पोरेट प्रशासन और शेयरधारक अधिकारों के नियमन पर व्यापक शोध पूरा किया है.
आनंद के पास क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल स्टडीज में बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से न्यायशास्र में बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स), डलाउजी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉ और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री है.
पंजाब और तमिलनाडु से है अनीता का संबंध
अनीता का जन्म 1967 में नोवा स्कोटिया के केंटविल में पंजाबी मां और तमिल पिता के घर हुआ था. उनकी मां सरोज डी. राम एनेसथीसियोलॉजिस्ट थीं और पिता एस. वी. आनंद जनरल सर्जन थे.
आनंद की दो बहने हैं: गीता आनंद, जो टोरंटों में इंप्लॉयमेंट वकील हैं और सोनिया आनंद, जो मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में मेडिकल डॉक्टर और रिसर्चर हैं.
अनीता आनंद के पति का नाम जॉन है, और दोनों के चार बच्चे हैं.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)