ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स फ्रांस को सौंपे ईरान: कनाडा

कनाडा ने ब्लैक बॉक्स की जांच फ्रांस में कराने को कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को ईरान से कहा कि वह पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ब्लैक बॉक्स को फ्रांस को सौंप दे. उन्होंने कहा कि फ्रांस की प्रयोगशाला उसका सही तरीके से परीक्षण करने में सक्षम है. बता दें कि ईरान की सीमा में यूक्रेन का एक प्लेन क्रैश हो गया था. बाद में बताया गया कि ईरान की मिसाइल ने ही प्लेन को हिट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस विमान को लेकर कहा,

“ईरान के पास तकनीकी विशेषज्ञता का (अपेक्षित) स्तर नहीं है और टूटे हुए ब्लैक बॉक्स का तेजी से परीक्षण करने के लिए आवश्यक उपकरण भी नहीं हैं.”

उन्होंने कहा कि इस ब्लैक बॉक्स से सही और जल्द जानकारी पाने के लिए उन्हें फ्रांस भेजना ही सबसे सही है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा करने के लिए ईरानी अधिकारियों को प्रेरित कर रहे हैं.

0

ईरान में यूक्रेन का प्लेन क्रैश होने के बाद बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते प्लेन क्रैश हुआ है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद और कई बार इनकार करने के बाद ईरान ने यूक्रेनियन प्लेन को गिराए जाने की बात मान ली थी. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्वीट कर कहा था, ''सैन्य बलों की आंतरिक जांच इस खेदजनक नतीजे पर पहुंची है कि मानवीय गलती के चलते छोड़ी गईं मिसाइल यूक्रेनियन विमान के क्रैश और 176 निर्दोष लोगों की मौत का कारण बनीं. इस माफ ना की जा सकने वाली गलती और बड़ी त्रासदी के मामले में जांच जारी है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×