कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को ईरान से कहा कि वह पिछले हफ्ते दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ब्लैक बॉक्स को फ्रांस को सौंप दे. उन्होंने कहा कि फ्रांस की प्रयोगशाला उसका सही तरीके से परीक्षण करने में सक्षम है. बता दें कि ईरान की सीमा में यूक्रेन का एक प्लेन क्रैश हो गया था. बाद में बताया गया कि ईरान की मिसाइल ने ही प्लेन को हिट किया था.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस विमान को लेकर कहा,
“ईरान के पास तकनीकी विशेषज्ञता का (अपेक्षित) स्तर नहीं है और टूटे हुए ब्लैक बॉक्स का तेजी से परीक्षण करने के लिए आवश्यक उपकरण भी नहीं हैं.”
उन्होंने कहा कि इस ब्लैक बॉक्स से सही और जल्द जानकारी पाने के लिए उन्हें फ्रांस भेजना ही सबसे सही है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा करने के लिए ईरानी अधिकारियों को प्रेरित कर रहे हैं.
ईरान में यूक्रेन का प्लेन क्रैश होने के बाद बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते प्लेन क्रैश हुआ है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद और कई बार इनकार करने के बाद ईरान ने यूक्रेनियन प्लेन को गिराए जाने की बात मान ली थी. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्वीट कर कहा था, ''सैन्य बलों की आंतरिक जांच इस खेदजनक नतीजे पर पहुंची है कि मानवीय गलती के चलते छोड़ी गईं मिसाइल यूक्रेनियन विमान के क्रैश और 176 निर्दोष लोगों की मौत का कारण बनीं. इस माफ ना की जा सकने वाली गलती और बड़ी त्रासदी के मामले में जांच जारी है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)