कनाडा में हजारों ट्रक ड्राइवर और प्रदर्शनकारी सरकार के कोविड वैक्सीन मैनडेट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 29 जनवरी को, कनाडा (Canada) के ओटावा में इन ट्रक ड्राइवरों ने 'स्वतंत्रता काफिला' निकाल कर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की सरकार के फैसले का विरोध किया. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री ट्रूडो और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एक सीक्रेट लोकेशन पर ले जाया गया है.
बॉर्डर क्रॉस करने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य
कनाडा सरकार के मुताबिक, अब ट्रक ड्राइवरों सहित सभी सीमा पार आवश्यक श्रमिकों को बंदरगाह में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाना होगा. कुछ लोगों ने वैक्सीन जनादेश की तुलना होलोकॉस्ट और हिंसा की धमकी से की है.
कनाडा में भारी संख्या में लोग वैक्सीन को नकार रहे हैं, जिसके बाद सरकार ने इसे लेकर सख्त कदम उठाया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ट्रक ड्राइवर Csava Vizi ने कहा, "मैं बॉर्डर क्रॉस करने की वजह से काम नहीं कर पा रहा हूं. मैं वैक्सीन को नकारता हूं." वहीं, एक दूसरे शख्स ब्रेंडन ने कहा, "मैं और मुझ जैसे कई लोग यहां इसलिए हैं क्योंकि हम वैक्सीन मैनडेट और लॉकडाउन से त्रस्त हो चुके हैं."
ट्रक ड्राइवर्स पिछले एक हफ्ते से कनाडा में एक ऐसे समूह में शामिल हो रहे हैं, जिन्हें लगता है कि किसी भी सरकारी हस्तक्षेप से उनकी आवाजाही या पसंद की स्वतंत्रता को खतरा है.
पिछले हफ्ते, ट्रूडो ने बताया था कि कनाडा में लगभग 90 प्रतिशत ट्रक ड्राइवरों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया है.
सीक्रेट लोकेशन पर PM और परिवार
कैनेडियन न्यूज वेबसाइट, CBC के मुताबिक, सुरक्षा को देखते हुए, ट्रूडो और उनके परिवार को एक सीक्रेट लोकेशन पर ले जाया गया है. ट्रूडो के ऑफिस ने इस मामले पर कमेंट करने से इनकार कर दिया है.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)