ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन में चीन की बड़ी उपलब्धि, 100 करोड़ डोज दी गईं

China में Vaccination की शुरुआत धीमी हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चीन (China) ने अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दे दी हैं. देश की वैक्सीन ड्राइव धीमी शुरू हुई थी, लेकिन बाद में उसने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सबको पीछे छोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने अपने बयान में कहा कि 19 जून तक कुल 1,010,489,000 डोज दी जा चुकी हैं. ये दुनियाभर में दी गईं 250 करोड़ डोज का लगभग 40 फीसदी है.  

सरकारी मीडिया आउटलेट शिन्हुआ के मुताबिक, NHC का कहना है कि 19 जून और उससे पहले के पांच दिनों में 10 करोड़ डोज दी गई थीं.

वैक्सीनेशन की शुरुआत धीमी रही

चीन पहली 10 लाख डोज 27 मार्च तक दे पाया था. वो ऐसा करने में अमेरिका से दो हफ्ते पीछे था. लेकिन मई में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी और पिछले एक महीने में 50 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं.

शिन्हुआ का कहना है, “चीन को 10 करोड़ से 20 करोड़ डोज तक जाने में 25 दिन, 20 से 30 करोड़ तक पहुंचने में 16 दिन और 80 से 90 करोड़ पहुंचने में सिर्फ 6 दिन लगे.” 

चीन ने 18 से कम उम्र वाले नागरिकों का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. टीनएजर्स को साइनोफार्म और साइनोवैक वैक्सीन दी जा रही है.

शिन्हुआ के मुताबिक, चीन इस साल के अंत तक कम से कम 70 फीसदी योग्य लोगों का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य रखता है. चीन की आबादी लगभग 140 करोड़ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×