ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीबाबा पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना,जैक मा के पीछे पड़ी चीनी सरकार

अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी सरकार की आलोचना की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीनी बिजनेस टाइकून और एशिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार जैक मा की अलीबाबा पर चीन की सरकार ने बड़ा जुर्माना लगाया है. चीन की सरकार ने अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड पर 18.2 बिलियन युआन (2.8 बिलियन डॉलर) का रिकॉर्ड जुर्माना लगाया है.

चीन की सरकार ने एकाधिकार-विरोधी नियमों (Anti-Monopoly Rules) के उल्लंघन का हवाला देते हुए अलीबाबा ग्रुप पर ये जुर्माना लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में चीनी सरकार की आलोचना की थी. जिसके बाद दो महीनों तक वो किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखे गए थे.

जैक मा ने अक्टूबर में शंघाई में दिए एक भाषण में देश के फाइनेंशियल रेगुलेटर्स और राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों की आलोचना की थी. मा ने सिस्टम में सुधारों की मांग की थी और ग्लोबल बैंकिंग रेगुलेशन को ‘बूढ़े लोगों का क्लब’ बताया था. जैक मा की ये आलोचना चीनी सरकार को नागवार गुजरी थी. नवंबर में, मा के एंट ग्रुप के 37 बिलियन डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया गया था.

चीन की स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ये जुर्माना 2015 में क्वालकॉम इंक के द्वारा दिए गए जुर्माने से करीब एक बीलियन ज्यादा है. जुर्माने की यह राशि 2019 में अलीबाबा द्वारा कमाए गए राजस्व के लगभग 4% के बराबर है.

कंपनी ने कहा कि वह सोमवार की सुबह हांगकांग में जुर्माना पर चर्चा करने के लिए एक कॉन्फ्रेंस बुलाएगी. वहीं अलीबाबा ने इस फैसले के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं जताई है. कंपनी ने कहा, “अलीबाबा ईमानदारी के साथ जुर्माना स्वीकार करता है और दृढ़ संकल्प के साथ इसका अनुपालन सुनिश्चित करेगा. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए, अलीबाबा कानून के अनुसार काम करेगा.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×