ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन बना रहा सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दस करोड़ यात्रियों की होगी क्षमता 

चीन एक और अजूबे को दे रहा हैं अंजाम. सबसे बड़ा एयरपोर्ट खड़ा करने की तैयारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. 2019 से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. पूरा होने पर यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट की क्षमता हर साल दस करोड़ यात्रियों की होगी. हालांकि पहले फेज के दौरान इस हवाईअड्डे से हर साल 7 करोड़ 20 लाख लोग विमान यात्रा कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन का यह हवाईअड्डा राजधानी बीजिंग से 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है. लांगफांग हिबेई राज्य में मौजूद है. इस नए हवाई अड्डे से बीजिंग के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का बोझ काफी कम हो जाएगा.यह हवाई अड्डा पूर्वोत्तर के उपनगरीय इलाके में मौजूद है.

चीन एक और अजूबे को दे रहा हैं अंजाम. सबसे बड़ा एयरपोर्ट खड़ा करने की तैयारी
हवाईअड्डा बीजिंग से 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है
(फोटो : गूगल मैप ) 
0

अगले साल अक्टूबर तक शुरू होंगे ट्रायल

हवाईअड्डे का निर्माण करने वाली कांट्रेक्टर कंपनी बीजिंग कंस्ट्रक्शन इंजीनयिरंग ग्रुप का कहना है कि परियोजनाओं से जुड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स 2019 के जुलाई महीने तक पूरे हो जाएंगे और फिर टेस्ट ऑपरेशन तीन महीने बाद शुरू हो जाएंगे.

जिला प्रशासन के कार्यवाह प्रमुख वांग यूगुओ ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण और एयरपोर्ट इकोनॉमिक जोन दोनों जिला प्रशासन की प्राथमिकता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की यह महत्वाकांक्षी परियोजना कितनी बड़ी है यह इसी से पता चलता है कि इस पर 80 अरब युआन खर्च होंगे. इसे एक बड़े फूल के आकार का बनाया जा रहा है जो 3,13,000 वर्ग मीटर जगह को घेरेगा. इसमें छह गलियारें होंगे. इसमें गार्डन, लैडस्कैप और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे. साल में इस एयरपोर्ट से दस करोड़ यात्री सफर करेंगे.

इनपुट : पीटीआई

ये भी पढ़ें : चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर और ये असरदार है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×