ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में बारिश से हालात गंभीर, अब तक हजारों लोग बेघर

बारिश से नष्ट हुए 1,826 घर.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को और बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस नेचुरल डिजास्टर की वजह से हुन्नान प्रांत में 27,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं.

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से क्षेत्र में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं, हुन्नान बाढ़ नियंत्रण प्राधिकरण ने बताया कि प्रांत के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी भागों में आंधी और बारिश ने 1,826 घरों को बर्बाद कर दिया है. हुन्नान में पानी छोड़ने के लिए चार बडे़ जलाशयों के द्वार खोल दिये गए हैं.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि कई परिसरों के जलमग्न होने के बाद जिआंगुआ काउंटी में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भूस्खलन के कारण गुइदोंग काउंटी के नजदीक राजमार्ग का एक हिस्सा बाधित हो गया है. स्थानीय अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि मलबे को साफ करने में 20 दिन का समय लग जाएगा.

राज्य बाढ़ नियंत्रण व सूखा राहत मुख्यालय ने यांग्त्जी, सोंगुआजियांग, हुआहे ओर पर्ल नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ आने की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस बारिश और बाढ़ का कारण अलनीनो है, जिसका असर इस माह के आखिर तक कम हो पाएगा.

हाल के दिनों में देश के दक्षिण और पूर्व के इलाकों में बाढ़ की वजह से कम से कम 74 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,23,400 लोग विस्थापित हो चुके हैं. इसकी वजह से बहुत अधिक आर्थिक नुकसान भी हुआ है.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×