ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने भारत को धमकाया- अगर दलाई लामा अरुणाचल गए, तो...

दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने कर दी खारिज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दलाई लामा के मुद्दे पर एक बार फिर भारत और चीन आमने-सामने हैं. चीन ने भारत को दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा पर चेतावनी दी है. दरअसल, दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अगले साल की शुरुआत में अरुणाचल आने का न्‍योता दिया है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग के मुताबिक, दलाई लामा की यह यात्रा भारत-चीन शांति और संबंधों को नुकसान पहुंचाएगी.

इससे एक दिन पहले ही भारत ने कहा था कि दलाई लामा देश में कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

दलाई लामा भारत के एक सम्मानित अतिथि हैं. वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. वह राज्य का पहले भी दौरा कर चुके हैं. अगर वे फिर वहां जाते हैं, तो उसमें कुछ भी असामान्य नहीं है.
विकास स्वरूप, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

चीन ने दलाई लामा पर तिब्बत में अलगाववादी गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया है. वह साल 1959 से भारत में निर्वासित जीवन जी रहे हैं. चीन अरुणाचल प्रदेश पर दावा करता है और इसे दक्षिण तिब्बत कहता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×