ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर चीन Vs US: अब अमेरिका ने कहा,कोरोना वुहान लैब से ही आया

कोरोना वायरस पर चीन और अमेरिका की जुबानी ‘जंग’ जारी है. हाल ही में चीन ने अमेरिका से 10 सवाल पूछे थे

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस पर चीन और अमेरिका की जुबानी 'जंग' जारी है. हाल ही में चीन ने अमेरिका से 10 सवाल पूछे थे. अब एक बार फिर अमेरिका ने कहा है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर के लैब से ही हुई है. इस बात के पक्के सबूत हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, के पास इस बात के अहम सबूत हैं कि ये वुहान के लैब से आया है. उन्होंने आगे कहा कि यह मानव निर्मित है और 'बेहतरीन विशेषज्ञों को अब तक ऐसा लगा है कि यह मानव निर्मित है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भरोसा नहीं करने का कोई कारण नहीं: पॉम्पियो

पॉम्पियो ने कहा, "मेरे पास इस पड़ाव पर इस बात पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है." हालांकि उन्होंने इस बयान के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया. पॉम्पियो ने कहा कि चीन का दुनिया को संक्रमित करने का इतिहास है.उन्होंने कहा कि चीन की प्रयोगशालाएं सफाई और सुरक्षा प्रक्रियाओं के मामले में घटिया स्तर की हैं.

चीन ने अमेरिका से पूछे थे 10 सवाल

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस ने कहर मचाकर रखा है, जिसके लिए ट्रंप सरकार की भी खूब आलोचना हो रही है और अमेरिका लगातार चीन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता आया है. ऐसे में हाल ही में चीन ने अमेरिका से 10 सवाल पूछे थे.

  1. पिछले साल से बर्ड फ्लू के वायरस का रिसर्चर फिर शुरू हुआ?
  2. अमेरिका के सेना चिकित्सा अनुसंधान संस्थान संक्रामक रोगों को पहले बंद कर दिया गया था. इसके पीछे की सच्चाई क्या है?
  3. पिछले साल अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग ने एक अभ्यास किया था जो कोविड-19 के प्रकोप के समान था. क्या ये सिर्फ एक संयोग है?
  4. अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने पिछले नवंबर की शुरपआत में कोरोना वायरस संकट की चेतावनी दी थी. चेतावनी की अनदेखी क्यों की गई?
  5. अमेरिका में इन्फ्लूएंजा से हुई मौतों के बीच, क्या अमेरिका साफ कर सकता है कि वास्तव में कोविड-19 से कितने मामले संक्रमित हैं?
  6. अमेरिका में कोविड-19 का पहला मामला कब दिखाई दिया? क्या रिपोर्ट किए जाने के तुरंत बाद कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया था?
  7. कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण शुरू करने के लिए अमेरिका ने वायरस के उपभेदों को कैसे हासिल किया?
  8. अमेरिकी सरकार ने महामारी को क्यों दरकिनार किया जबकि सरकार के अधिकारियों ने निजी तौर पर स्टॉक डंप किया था?
  9. अमेरिका के विशेषज्ञों को कोविड-19 को सार्वजनिक रूप से चर्चा करने की अनुमति क्यों नहीं दी जाती है?
  10. अमेरिका की विदेशी जैविक प्रयोगशालाओं में क्या शोध किया जा रहा है? अमेरिका इसके बारे में क्यों परेशान रहता है?

(इनपुट: IANS/ चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×