ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की नई चाल, अफगानिस्तान में बनाएगा मिलिट्री बेस 

चीन अफगानिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने की फिराक में है ताकि वहां हालात पर नजर रख सके 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन अफगानिस्तान में के सूदूर इलाकों में मिलिट्री बेस बनाने जा रहा है. कहने को तो वह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अपने यहां आतंकवादियों के घुसने से चिंतित है लेकिन माना जा रहा है कि इस बहाने वह अफगानिस्तान में हस्तक्षेप करने की स्थिति में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन कह रहा है कि वह अपने इलाके में अफगानिस्तान में आतंकियों के घुसने की आशंका से चिंतित है लेकिन सैन्य अड्डा बना कर वह यहां अमेरिका और भारत की गतिविधियों पर भी नजर रख सकता

अफगान अधिकारियों के मुताबिक यह सैन्य अड्डा अफगानिस्तान के दूरस्थ और पर्वतीय वाखान कॉरिडोर में बनाया जाएगा, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने चीनी और अफगान सैनिकों को संयुक्त गश्त करते देखा है. चीन के अशांत क्षेत्र शिंजियांग से लगा यह निर्जन, सर्द इलाका शेष अफगानिस्तान से इस कदर कटा हुआ है कि वहां के अनेक लोग अफगान संघर्ष से अनजान हैं. वे लोग कठिन, लेकिन शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे हैं.

0

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीजिंग के आर्थिक और भू-राजनीतिक प्रभाव की कोशिशों के मद्देनजर चीन यह कदम उठाने जा रहा है. चीन दक्षिण एशिया में अरबों डॉलर निवेश कर रहा है. बीजिंग को लगता है कि ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट के उइगुर सदस्य हमले करने के लिए वाखान से होकर शिंजिंयाग में घुस रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय में उप प्रवक्ता मोहम्मद रादमानेश ने बताया कि अफगान और चीनी अधिकारियों ने इस योजना पर बीजिंग में दिसंबर में वार्ता की थी लेकिन इसका ब्योरा स्पष्ट होना अभी बाकी है। वहीं, काबुल स्थित चीनी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा कि बीजिंग अफगानिस्तान में क्षमता निर्माण के कार्य में शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में नाटो के अमेरिकी नेतृत्व वाले रिजोल्यूट सपोर्ट मिशन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया. लेकिन अमेरिकी अधिकारी पूर्व में अफगानिस्तान में चीन की भूमिका का स्वागत करते हुए कह चुके हैं कि दोनों की ही समान सुरक्षा चिंताएं हैं. वाखान में किर्गिज अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अक्तूबर में कहा था कि उन्होंने चीनी और अफगान सैन्य बलों को महीनों तक साथ में गश्त करते देखा है.

यहां पढ़ें : अफगानिस्तान नीति समय आधारित नहीं, परिस्थिति आधारित : अमेरिकी राजनयिक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×