किसी स्कीम का फायदा उठाने के लिए लोग किस हद तक गुजर जाते हैं, इसका अंदाजा चीन में हाल ही में हुए एक स्कैम से लगाया जा सकता है. चीन में एक ही परिवार के 11 लोगों ने दो हफ्तों के अंदर 23 बार शादी की. ये सारा ड्रामा इसलिए किया गया ताकि सरकारी स्कीम के तहत उन्हें मुफ्त में घर मिल सके.
सीएनएन की खबर के मुताबिक, चीन के झेजियांग प्रांत के एक गांव में एक स्कीम के तहत स्थानीय लोगों को 40 स्क्वायर मीटर (430 स्क्वायर फीट) के घर दिए जा रहे थे. पुनर्विकास स्कीम के तहत घर उन लोगों को भी दिए जा रहे थे, जिनके पास अपनी जमीन नहीं थी.
पैन नाम के शख्स को जब इस स्कीम का पता चला, तो उसने फौरन अपनी एक्स-वाइफ से शादी कर ली, जो उसी गांव में रहती थी. शादी के 6 दिन बाद ही पैन ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
जल्द ही इस स्कैम में उसका परिवार भी शामिल हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैन ने अपनी बहन, अपनी सिस्टर-इन-लॉ से शादी की और उसके पिता ने भी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ शादी कर डाली. हर शादी के बाद और तलाक फाइल करने से पहले, वो गांव के निवासी के रूप में खुद को रजिस्टर करते.
पैन ने एक हफ्ते में ही तीन बार शादी रजिस्टर कराई. इस स्कैम का पर्दाफाश तब हुआ, जब गांव में पुनर्विकास को देख रही कमेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में परिवार के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चार लोग पुलिस की हिरासत में हैं और बाकी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. मामले की जांच अभी भी जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)